- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- विद्युत चोरी के मामले में कार्यवाही...
विद्युत चोरी के मामले में कार्यवाही के लिये पहुंची टीम को मिली धमकी
डिजिटल डेस्क पन्ना। सलेहा थाना क्षेत्रांतर्गत आने वाले ग्राम पल्हरी में अवैध रूप से विद्युत की चोरी के मामले की जांच करने के लिये पहुंची विद्युत विभाग की टीम को अप्रिय स्थिति का सामना करना पड़ा। विद्युत लाईन से कटिया के तार से मोटरपम्प चला रहे आरोपी रामशिरोमणि द्विवेदी पिता कृष्ण कुमार द्विवेदी के विरूद्ध कार्यवाही करने के उद्देश्य के साथ ही जब कनिष्ठ यंत्री के नेतृत्व में टीम द्वारा कटिया तार जप्त करने की कोशिश की उसी दौरान आरोपी राम शिरोमणि द्विवेदी का भाई राघवेन्द्र द्विवेदी उम्र 35 वर्ष तथा रिश्तेदार अरूण मिश्रा पिता अशोक मिश्रा उम्र 45 वर्ष पहुंच गये तथा उनके द्वारा अभद्रता करते हुये जान से मारने की धमकी दी गयी। जिसके चलते विद्युत विभाग की टीम को कार्यवाही के बगैर ही वहां से वापस जाना पड़ा जिसके बाद आरोपी गण टीम का पीछा करते हुये हरीरा रोड तक पहुंच गये जहां पर भी उनके द्वारा अभद्रता की गयी जिसके बाद कनिष्ठ यंत्री मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड सलेहा गोपाल नरगावे पिता शेरू नरगावे उम्र 25 वर्ष द्वारा 100 डायल से पुलिस को बुलाया गया जिस पर पुलिस के पहुंचने के पहले ही आरोपी गण वहां से भाग गये घटना की रिपोर्ट कनिष्ठ यंत्री गोपाल नरगावे द्वारा सलेहा थाने में दर्ज करायी गयी है जिस पर पुलिस द्वारा आरोपी गणो राम शिरोमणि पिता कृष्ण कुमार द्विवेदी उम्र 41 वर्ष, राघवेन्द्र पिता कृष्ण कुमार द्विवेदी उम्र 35 वर्ष, अरूण पिता अशोक मिश्रा उम्र 45 वर्ष के विरूद्ध शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने, गाली गलौच करने तथा जान से मारने की धमकी देने के आरोप में आईपीसी की धारा 353, 186, 294, 506, 34 के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है। घटना 1 दिसम्बर की बतायी जा रही है। घटना को लेकर रिपोर्ट कराने वाले कनिष्ठ यंत्री गोपाल नरगावे ने पुलिस को बताया कि दिनांक 1 दिसम्बर को अनुबंधित वाहन क्रमांक एमपी-35-जीए-0599 से उनके साथ स्टाफ के कर्मचारी लाईन हेल्पपर अम्बिका प्रसाद पाण्डेय, व्यंकट सिंह लाईन, आउट सोर्स कर्मचारी गण आनंद वर्मा, अशोक कुशवाहा, अनिल मिश्रा कठवरिया फीडर से जुड़े ग्राम पल्हरी पहुंचे। जहां हरीरा रोड पर करीब आधा किमी आगे आरोपी रामशिरोमणि पिता कृष्ण कुमार द्विवेदी निवासी पल्हरी विद्युत लाईन से अवैध तरीके से कटिया फसा कर पम्प चलाता मिला रामशिरोमणि जिस विद्युत तार से विद्युत लाईन से अवैध कटिया फसाकर पम्प में कनेक्शन किये था उस विद्युत तार को जप्त करने की कार्यवाही करने लगे तभी राघवेन्द्र पिता कृष्ण कुमार द्विवेदी निवासी पल्हरी उनका रिश्तेदार अरूण पिता अशोक मिश्रा डंडा लिये आ गये तथा उनके साथ गाली गलौच करते हुये जान से मारने की धमकी देते हुये तार छुड़ाने लगे। जिससे डर के कारण स्टाफ को लेकर लौटना पड़ा तथा हरीरा पहुंचा जहां पर तीनो लोगो ने मारपीट करने की धमकी दी तथा कार्यवाही करने पर जान से मारने की धमकी दी जिसके बाद मेरे द्वारा 100 नम्बर से पुलिस की मदद मांगी गयी पुलिस के पहुंचने से पहले ही तीनो आरोपी गण मौके से भाग गये। पुलिस द्वारा प्रकरण कायम करते हुये घटना की जांच की जा रही है।
Created On :   3 Dec 2019 7:30 PM IST