- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- किशोरी को अगवा कर किया दुष्कृत्य...
किशोरी को अगवा कर किया दुष्कृत्य -पास्को एक्ट का प्रकरण दर्ज
डिजिटल डेस्क शहडोल । जयसिंहनगर इलाके से गायब हुई किशोरी को अगवा कर शाजापुर ले जाया गया था। इसका खुलासा उस समय हुआ जब किशोरी गत दिवस पुलिस के समक्ष उपस्थित हुई। 17 वर्षीय पीडि़ता ने बताया कि कुछ दिन पहले जयसिंहनगर बस स्टैण्ड में ग्राम कडुला शाजापुर निवासी राहुल उर्फ लकी प्रजापति मिला और बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया। वहां जंगल के पास एक घर में धमकी देकर दुराचार किया। बचने के लिए युवक द्वारा शादी के लिए बनाए जा रहे दवाब पर राजी हुई और परिजनों को विश्वास में लेकर कोर्ट मैरिज करने की बात कही। युवक किशोरी को लेकर शुक्रवार को उसके गांव आया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। उसके विरुद्ध धारा 363, 366, 376, (2) एन, 342, 343, 506 भादवि तथा 3, 4, 5, 6 पास्को एक्ट का प्रकरण दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।
5 वर्ष से फरार वारंटी धराया
सोहागपुर पुलिस ने पांच वर्ष से फरार वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस के अनुसार पूरन नायक 32 वर्ष पिता रामा नायक निवासी मैकी धारा 354 व एससी एसटी एक्ट के मामले में फरार था। सोहागपुर थाने में दर्ज प्रकरण के मामले में विशेष सत्र न्यायाधीश न्यायालय से स्थायी वारंट जारी था। आरोपी पुलिस को छकाने में माहिर था, वह राजस्थान में जेसीबी मशीन चलाने का कार्य करने लगा था, लेकिन बीच में घर भी आता। मुखबिर की सूचना पर शनिवार को जब वह घर पहुंचा तो घेराबंदी कर दबोच लिया गया। यह गिरफ्तारी एएसआई रामराज पाण्डेय, रजनीश तिवारी व विषणु बागरी द्वारा की गई।
Created On :   2 Dec 2019 2:25 PM IST