महिलाओं के विकास के लिए शुरु हुआ तेजश्री फाइनेंशियल सर्विस अभियान

Tejshree Financial Services Campaign start for Womens Development
महिलाओं के विकास के लिए शुरु हुआ तेजश्री फाइनेंशियल सर्विस अभियान
महिलाओं के विकास के लिए शुरु हुआ तेजश्री फाइनेंशियल सर्विस अभियान

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मानव विकास कार्यक्रम के अंतर्गत समाज के गरीब, कर्जदार और महिलाओं पर निर्भर परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से राज्य के वित्त मंत्री  सुधीर मुनगंटीवार ने "तेजश्री फाइनेंशियल सर्विस’ अभियान की घोषणा की है। वित्त मंत्री ने नियोजन विभाग और राज्य महिला आयोग के संयुक्त तत्वावधान में बचतगटों की आयोजित एक परिषद के मौके पर यह घोषणा की। इस अवसर में वित्तमंत्री ने निलया ज्योतीजी कमाल व प्रज्वला योजना का प्रतीक चिन्ह(लोगो) का भी अनावरण किया। 

तेजश्री फाइनेंशियल सर्विस अभियान को महिला आर्थिक विकास महामंडल के माध्यम से अमल में लाया जाएगा। इस अभियान के तहत ग्रमाणी इलाकों में रहनेवाली महिलाओं की जरुरतों का अध्ययन करके उन्हें विकास की मुख्य धारा से जोड़ने की दिशा में कदम उठाए जाएगे। इसके साथ ही कर्ज से परेशान महिला को भी आर्थिक सहयोग प्रदान किया जाएगा। वित्तमंत्री मुनगंटीवार ने कहा कि "तेजश्री फाइनेंशियल सर्विस’ अभियान के तहत तीन सालों में 68 करोड़ 53 लाख रुपए की निधि वितरीत की जाएगी। महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के उद्देश्य से शुरु इस योजना के तहत महिलाओं व गरीबों को आर्थिक सहयोग प्रदान किया जाएगा। इस बीच वित्त मंत्री ने राज्य महिला आयोग के कार्यक्रमों की भी सराहना की।

इस दौरान ‘हिरकणी महाराष्ट्र ’की योजना की भी घोषणा की गई। कार्यक्रम के दौरान कौशल विकास मंत्री संभाजी पाटील निलंगेकर ने कहा कि इस योजना के माध्यम से हमारा उद्देश्य महिला उद्योगपतियों की संख्या को 50 प्रतिशत तक ले जाना है। कार्यक्रम में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष विजया राहटकर ने कहा कि आयोग फिलहाल राज्य भर में महिलाओं के अधिकारों के संरक्षण के लिए 450 गैर सरकारी संस्थाओं के साथ मिलकर काम कर रहा है।

प्रज्वला योजना के माध्यम से हम महिलाओं को आर्थिक रुप से सक्षम बनाने की दिशा में भी काम कर रहे है। प्रज्वला योजना के अमल के लिए राज्य महिला आयोग ने दीपाली मोकाशी के अध्यक्षता में एक कमेटी की स्थापना की  है। कार्यक्रम में कई जानी-मानी हस्तियां मौजूद थी। 

 

Created On :   3 Feb 2019 4:36 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story