ओला-उबर समेत चार ऐप आधारित टैक्सियों को अस्थायी लाइसेंस

Temporary license to four app-based taxis including Ola, Uber in Mumbai
ओला-उबर समेत चार ऐप आधारित टैक्सियों को अस्थायी लाइसेंस
मुंबई ओला-उबर समेत चार ऐप आधारित टैक्सियों को अस्थायी लाइसेंस

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर विभाग परिवहन प्राधिकरण ने ओला, उबर समेत चार ऐप आधारित टैक्सी समूहों को मुंबई में सेवा देने के लिए अस्थायी लाइसेंस जारी कर दिया है। बिना लाइसेंस चल रही ऐप आधारित टैक्सियों को लेकर बांबे हाईकोर्ट ने फटकार लगाई थी और 15 मार्च तक उन्हें लाइसेंस लेने को कहा था। ऐसा न करने पर इन टैक्सियों की सेवाओं को बंद करने का निर्देश दिया गया था। जिसके बाद कंपनियों ने लाइसेंस के लिए आवेदन किया था। ओला, उबर के साथ मेरू मोबिलिटी टेक प्रायवेट लिमिटेड और महिंद्रा लॉजिस्टिक्स लिमिडेट को भी अस्थायी लाइसेंस जारी किए गए हैं। केंद्र सरकार के दिशानिर्देशों के मुताबिक लाइसेंस जारी किए गए हैं। मामले से जुड़ी याचिका पर सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने पाया था कि साल 2014 से मुंबई में ओला, उबर जैसी ऐप आधारित टैक्सी सेवाएं बिना लाइसेंस के चल रहीं थीं। यहां तक कि लाइसेंस के लिए आवेदन तक नहीं किया गया था। एक अधिकारी के मुताबिक कोर्ट के आदेश के बाद छह कंपनियों ने लाइसेंस के लिए आवेदन किया था लेकिन इनमें से दो के आवेदन जरूरी मानदंड पूरा न कर पाने के चलते फिलहाल खारिज कर दिए गए हैं। उन्हें जल्द औपचारिकताएं पूरी कर आवेदन करने करने को कहा गया है। बुधवार को मंत्रालय में संबंधित कंपनियों के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद परिवहन प्राधिकरण ने बड़ी औपचारिकताएं पूरी करने वाली चार कंपनियों को अस्थायी लाइसेंस जारी कर दिया साथ ही उन्हें अगले 30 दिनों में जरूरी औपचारिकताएं पूरी करने को कहा गया है। ऐसा न करने पर लाइसेंस रद्द कर दिए जाएंगे। 
 

Created On :   1 April 2022 10:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story