- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- पूर्व नागपुर में 10 मतदान केंद्र...
पूर्व नागपुर में 10 मतदान केंद्र बदले, दो नए सहायक मतदान केंद्र भी बनाए गए
डिजिटल डेस्क, नागपुर। पूर्व नागपुर विधानसभा क्षेत्र के 10 मतदान केंद्रों में परिवर्तन किया गया है। ये केंद्र अन्य इमारतों में स्थानांतरित किए गए हैं। इसके अलावा दो नए सहायक मतदान केंद्र भी बनाए गए हैं। यह जानकारी चुनाव निर्णय अधिकारी शीतल देशमुख ने दी है। मतदान केंद्र क्रमांक 101 संत कबीर हिंदी हायर प्राईमरी स्कूल, विजयनगर (अब स्वामी विवेकानंद प्राईमरी स्कूल, विजयनगर), मतदान केंद्र क्रमांक 114 और 115 एनआईटी विभागीय कार्यालय, लता मंगेशकर संगीत उद्यान सूर्यनगर (अब कुकरेजा कॉन्वेंट, सूर्यनगर), मतदान केंद्र क्रमांक 175, 176 और 177 श्रीमती अन्नपूर्णाबाई देशमुख गर्ल्स स्कूल एंड जूनियर कॉलेज लकड़गंज व मतदान केंद्र क्रमांक 178 विनायकराव देशमुख हाईस्कूल लकड़गंज (अब कच्छ पाटीदार समाज भवन लकड़गंज), मतदान केंद्र क्रमांक 240, 241 व 244 ब्रह्मानंद हाईस्कूल ब्रह्मानंद नगर वाठोड़ा रिंग रोड (अब नारायणा ई-टेक्नो पब्लिक स्कूल वाठोड़ा) है। सहायक मतदान केंद्र क्रमांक 67 अ, यह प्रकाश कृषि विद्यालय पारडी और मतदान केंद्र क्रमांक 104 अ यह रणधीर हाईस्कूल उच्च प्राथमिक शाला राजभोज कॉलनी, पुनापुर रोड रहने की जानकारी दी गई है।
उमरेड के तीन उम्मीदवारों को जारी किया नोटिस
उमरेड विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे तीन उम्मीदवारों को नोटिस जारी किया गया है। उमरेड विधानसभा क्षेत्र के चुनावी खर्च की जांच हाल ही में हुई। 11 में से एक निर्दलीय उम्मीदवार अनुपस्थित रहा। दो उम्मीदवारों के खर्च में फर्क दिखाई दिया है। उमरेड के चुनाव निर्णय अधिकारी हिरामण झिरवाल ने तीन उम्मीदवारों को नोटिस जारी करने की जानकारी दी। इनमें निर्दलीय उम्मीदवार विनोद नितनवरे, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राजू पारवे और निर्दलीय अभिषेक बन्सोड शामिल हैं।
वोटिंग के दिन कामगारों को 2 से 3 घंटे की छुट्टी
विधान सभा चुनाव में मतदान के लिए 21 अक्टूबर को सार्वजनिक अवकाश घेाषित किया गया है। सभी शासकीय, अर्धशासकीय, महामंडल, सार्वजनिक उपक्रम व बैंकों में अवकाश रहेगा। औद्योगिक क्षेत्र के कामगारों को वोटिंग के लिए तकरीबन 2 से 3 घंटे की छुट्टी दी जाएगी। जो नियोक्ता इस पर अमल नहीं करेगा, उसके खिलाफ चुनाव आयोग के निर्देशानुसार कार्रवाई करने की जानकारी जिलाधीश व जिला चुनाव अधिकारी रवींद्र ठाकरे ने दी।
Created On :   18 Oct 2019 2:11 PM IST