कश्मीर से नागपुर लाया जाएगा आरएसएस मुख्यालय की रेकी करने वाला आतंकी

Terrorist done recce RSS headquarters will be brought from Kashmir to Nagpur
कश्मीर से नागपुर लाया जाएगा आरएसएस मुख्यालय की रेकी करने वाला आतंकी
विधानसभा प्रश्नोत्तर कश्मीर से नागपुर लाया जाएगा आरएसएस मुख्यालय की रेकी करने वाला आतंकी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। नागपुर स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के मुख्यालय और रेशीमबाग स्मृति मंदिर की रेकी करने वाले जैश ए मोहम्मद के आतंकी को पूछताछ के लिए नागपुर लाने की कोशिश की जा रही है। जम्मू कश्मीर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद नागपुर शहर पुलिस को जानकारी दी थी कि उसने जुलाई 2021 में आरएसएस मुख्यालय और रेशीमबाग स्मृति मंदिर की रेकी की थी। गुरुवार को गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील ने विधानसभा में पूछे गए सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी है। भाजपा के देवेंद्र फडणवीस, चंद्रकांत पाटील, आशीष शेलार आदि सदस्यों के सवाल के लिखित जवाब में मंत्री वलसे पाटील ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी जैश ए मोहम्मद के पाकिस्तान में बैठे हैंडलर के इशारे पर काम कर रहा था। मामले की सूचना मिलने के बाद छानबीन के लिए पुलिस की टीम जम्मू कश्मीर भी गई थी।

टीईटी परीक्षा में पात्र बनाये गए थे 7880 लोग

शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) घोटाले की जांच के दौरान खुलासा हुआ है कि आरोपियों ने कुल 7880 अपात्र उम्मीदवारों को गड़बड़ी के जरिए पात्र किया था। जबकि परीक्षा में कुल 16 हजार 705 उम्मीदवार शामिल हुए थे। पुणे साइबर पुलिस मामले में दर्ज दो शिकायतों की जांच कर रही है। विधानसभा में पूछे गए सवाल के लिखित जवाब में गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील ने  यह जानकारी दी। शिवसेना के संजय गायकवाड, भाजपा के चंद्रकांत पाटील, माधुरी मिसाल आदि सदस्यों ने घोटाले से जुड़ा सवाल उठाया था जवाब में मंत्री वलसे पाटील ने बताया कि इस पूरे मामले की जांच के लिए अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्कूली शिक्षा क्रीडा) की अध्यक्षता में एक समिति बनाई गई है।

औरंगाबाद में अवैध उत्खनन में शामिल 254 वाहनो के खिलाफ कार्रवाई

औरंगाबाद जिले में अवैध उत्खनन और परिवहन में शामिल 254 वाहनों पर दंडात्मक कार्रवाई करते हुए 6 करोड़ 35 लाख रुपए का जुर्माना वसूला गया है। पैठण तालुका में भी ऐसे 45 वाहनों पर कार्रवाई करते हुए 2 करोड़ 19 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। विधानसभा में पूछे गए सवाल के लिखित जवाब में राजस्व मंत्री बालासाहेब थोरात ने यह जानकारी दी। भाजपा के संतोष दानवे, अतुल सावे ने औरंगाबाद जिले में बालू और खनिज के अवैध उत्खनन के चलते राज्य सरकार को हो रहे नुकसान से जुड़ा सवाल पूछा था जवाब में मंत्री थोरात ने बताया कि सरकार इस साल जनवरी आखिर तक 30 फीसदी रकम वसूल कर चुकी है जबकि बाकी रकम वसूलने की कोशिश जारी है।

गांव में न रहने वाले तलाठीयो को नहीं मिलेगा भत्ता

जो तलाठी कार्यालय के पास गांव में बनाए गए घरों में नहीं रहते सरकार उन्हें आवास भत्ता न देने पर विचार करेगी। राजस्व राज्य मंत्री बालासाहेब थोरात ने प्रश्नकाल के दौरान विधानसभा में यह जानकारी दी। भाजपा के राधाकृष्ण विखेपाटील ने अहमदनगर जिले के संगमनेर में स्थित आंबी दुमाला तलाठी कार्यालय का कामकाज ठप होने और बिजली कनेक्शन काटे जाने से जुड़ा सवाल उठाया था जवाब में मंत्री थोरात ने बताया कि बिजली न होने पर भी अधिकारी लैपटॉप से काम करते हैं और लोगों को सरकार द्वारा निर्धारित समय पर 7/12 जैसे दस्तावेज उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
 

 

Created On :   10 March 2022 9:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story