- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- 15 सितंबर से 31 दिसंबर के बीच होगी...
15 सितंबर से 31 दिसंबर के बीच होगी टीईटी, इस साल 10 लाख लोग देंगे परीक्षा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती के लिए अनिवार्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 15 सितंबर से 31 दिसंबर 2021 के दौरान होगी। महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद ने टीईटी आयोजित करने को मंजूरी दी है। मंगलवार को प्रदेश की स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्य में हर साल लगभग सात लाख अभ्यर्थी टीईटी देते हैं लेकिन दो साल परीक्षा न हो पाने के कारण इस बार दस लाख अभ्यर्थियों के टीईटी देने का अनुमान है। गायकवाड ने कहा कि राज्य में कक्षा पहली से चौथी और पांचवीं से आठवीं के शिक्षकों की भर्ती के लिए टीईटी अनिवार्य है। इस परीक्षा से जिला परिषद के स्कूलों में रिक्त सीटों को भरने में मदद मिल सकेगी। स्कूली शिक्षा विभाग ने 6 हजार 100 शिक्षकों की भर्ती के लिए मंजूरी दी है। गायकवाड ने कहा कि पिछले दो सालों से टीईटी आयोजित नहीं की जा सकी थी। साल 2018-19 के बाद अब इस साल परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। साल 2019 में लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव और साल 2020 में कोरोना संकट के कारण टीईटी का आयोजन संभव नहीं हो पाया था।
Created On :   20 July 2021 10:22 PM IST