ठाकरे गुट के विधायक राजन सालवी से आय से अधिक संपत्ति के मामले में पांच घंटे पूछताछ

Thackeray faction MLA Rajan Salvi questioned by ACB for five hours in case of disproportionate assets
ठाकरे गुट के विधायक राजन सालवी से आय से अधिक संपत्ति के मामले में पांच घंटे पूछताछ
एसीबी ठाकरे गुट के विधायक राजन सालवी से आय से अधिक संपत्ति के मामले में पांच घंटे पूछताछ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बुधवार को राजापुर से विधायक राजन सालवी से करीब पांच घंटे पूछताछ की। आय से अधिक संपत्ति के मामले में सालवी से एसीबी केरायगढ जिले के अलीबाग में स्थित कार्यालय में पूछताछ हुई। सालवी शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) गुट के विधायक हैं। सालवी सुबह साढ़े 11 बजे एसीबी कार्यालय पहुंचे और जांच एजेंसी के सवालों के जवाब देकर शाम चार बजे के बाद बाहर निकले। सालवी एसीबी कार्यालय पहुंचे तो बड़ी संख्या ने उनके समर्थक भी वहां पहुंच गए और नारेबाजी की। एसीबी सालवी की आय से अधिक संपत्ति की जांच कर रही है। मामले में सालवी को नोटिस देकर पहले 5 दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया था लेकिन सालवी ने व्यस्तता का हवाला देकर समय मांगा था। इसके बाद सालवी बुधवार को एसीबी कार्यालय पहुंचे। सालवी से साथ उनके भाई और निजी सहायक को भी कार्यालय में दाखिल होने की इजाजत दी गई जबकि बाकी समर्थकों को बाहर ही रोक लिया गया। पूछताछ के दौरान समर्थक कार्यालय के बाहर जमे रहे और जैसे ही सालवी बाहर आए एक बार फिर उन्होंने नारेबाजी शुरू कर दी। सालवी ने समर्थकों का आभार जताया साथ ही उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि मैंने अधिकारियों द्वारा पूछे गए सभी सवालों के जवाब दिए। उन्होंने कहा कि मुझसे मेरी और परिवार के अन्य सदस्यों की संपत्ति के बारे में सवाल पूछे गए। मुझे एक फार्म दिया गया है जिसमें परिवार की संपत्तियों का विवरण भरने को कहा गया है। 20 जनवरी तक मैं यह जानकारी एसीबी अधिकारियों को दे दूंगा। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को लगता है कि मेरे पास बड़ी संपत्ति हैं जांच पूरी होने के बाद उन्हें निराशा होगी। किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए एसीबी कार्यालय के बाहर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था।  
 

Created On :   14 Dec 2022 11:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story