- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- शीतकालिन सत्र नहीं आयोजित करना...
शीतकालिन सत्र नहीं आयोजित करना चाहती ठाकरे सरकार, सीएम के साथ सरकार भी बीमार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने 7 दिसंबर से नागपुर में आहूत विधानमंडल के शीतकालीन अधिवेशन को टाले जाने की संभावनाओं पर राज्य सरकार के खिलाफ हमला बोला है। मंगलवार को सिंधुदुर्ग में राणे ने कहा कि शीतकालीन सत्र आयोजित करने की राज्य सरकार की मानसिक स्थिति नहीं है। बीमार मुख्यमंत्री हैं और सरकार भी बीमार है। दूसरी ओर विधानसभा की कामकाज सलाहकार समिति के एक सदस्य ने कहा कि सरकार नागपुर में शीतकालीन अधिवेशन बुलाने के लिए तैयार नजर नहीं आ रही है। महाविकास आघाड़ी के तीनों दलों में से केवल कांग्रेस नागपुर में अधिवेशन आयोजित करने के पक्ष में है। लेकिन अब देखना होगा कि कांग्रेस अपनी इस मांग को मनवाने में कितनी सफल हो पाती है। उन्होंने कहा कि दो अधिवेशन के बीच में छह महीने से ज्यादा अंतर नहीं होना चाहिए। इसलिए राज्य सरकार पर 6 जनवरी से पहले अधिवेशन बुलाने की बाध्यता है। सूत्रों के अनुसार जनवरी महीने में नागपुर की बजाय मुंबई में अधिवेशन बुलाए जाने की संभावना है।
Created On :   16 Nov 2021 10:01 PM IST