- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- नाईक परिवार से ठाकरे-वायकर ने खरीदे...
नाईक परिवार से ठाकरे-वायकर ने खरीदे 21 प्लाट, सोमैया ने कहा- सीएम सौदों पर करें खुलासा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। भाजपा के पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने रायगड में जमीन खरीदी को लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उनके परिवार को एक बार फिर घेरा है। गुरुवार को सोमैया ने कहा कि मुख्यमंत्री बताएं कि ठाकरे परिवार और आत्महत्या करने वाले इंटीरियर डिजाइनर अन्वय नाईक के परिवार से उनके क्या संबंध है? सोमैया का आरोप है कि नाईक परिवार ने ठाकरे और रविद्र वायकर परिवार को 21 प्लाट बेंचे हैं।
भाजपा प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में सोमैया ने कहा कि मुख्यमंत्री का जमीन खरीद- बिक्री का व्यवसाय है या फिर उनका रियल एस्टेट और कमर्शियल डेवलपमेंट का व्यवसाय है अथवा जमीन में निवेश का धंधा करते हैं। सोमैया ने कहा कि मेरे पास दोनों परिवारों के बीच जमीन के सौदे के 21 सातबारा है। इसलिए मुख्यमंत्री को बताना चाहिए कि आखिर ठाकरे और नाईक परिवार के बीच जमीन के कितने सौदे हुए हैं?
सोमैया ने कहा कि मुख्यमंत्री को बताना चाहिए कि उनकी पत्नी रश्मी ठाकरे, शिवसेना विधायक रवींद्र वायकर की पत्नी मनीषा वायकर का अन्वय नाईक परिवार से क्या संबंध हैं? दोनों परिवारों के एक साथ आकर जमीन खरीदने का उद्देश्य क्या हैं? सोमैया ने कहा कि प्रदेश की जनता में उत्सुकता है कि ठाकरे परिवार और नाईक परिवार के बीच कौन सा संबंध है? दोनों परिवारों के बीच कितने आर्थिक व्यवहार और जमीन के सौदे हुए हैं। मुख्यमंत्री को इसका जवाब देना चाहिए।
नियमों के तहत खरीदी जमीन
इसके जवाब में शिवसेना विधायक वायकर ने कहा कि जमीन की खरीदी नियमों के अनुसार की गई है। कानून के अनुसार ही जमीन खरीदने वालों का सातबारा में नाम लिखा गया है।
Created On :   12 Nov 2020 6:18 PM IST