महाराष्ट्र के 18 जिलों में मुफ्त होगी थैलेसीमिया जांच

Thalassemia investigation will be free in 18 districts of the state
महाराष्ट्र के 18 जिलों में मुफ्त होगी थैलेसीमिया जांच
महाराष्ट्र के 18 जिलों में मुफ्त होगी थैलेसीमिया जांच

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र के 18 जिलों में थैलेसीमिया की जांच मुफ्त में की जाएगी। सरकार 10 जिला हॉस्पिटल्स, नागपुर और औरंगाबाद में डे केयर सेंटर में थैलेसीमिया जांच की सुविधा उपलब्ध कराएगी। फिलहाल 6 जिला हॉस्पिटल्स में मरीजों के जांच की व्यवस्था शुरू है।

मंत्रालय में महाराष्ट्र के स्वास्थ्य राज्य मंत्री विजय देशमुख ने थैलेसीमिया ग्रस्त मरीजों के अभिभावकों के साथ हुई बैठक में बताया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत अहमदनगर, जालना, परभणी, उस्मानाबाद, बीड़, सोलापुर, कोल्हापुर, सांगली, सिंधुदुर्ग और रत्नागिरी, इन 10 जिलों में थैलेसीमिया की जांच की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अतिरिक्त नागपुर और औरंगाबाद में नए डे केयर सेंटर शुरू किए जाएंगे।

फिलहाल राज्य में ठाणे, नाशिक, सातारा, अमरावती, मुंबई के केईएम अस्पताल और पुणे के बीजे वैद्यकीय महाविद्यालय में थैलेसीमिया माइनर की जांच मुफ्त में होती है। देशमुख ने बताया कि हर स्त्री रोग विशेषज्ञ के पास थैलेसीमिया जांच अनिवार्य करने के बारे में संबंधित संगठनों से चर्चा की जाएगी। देशमुख ने बताया कि थैलेसीमिया के मरीजों को रक्त की कमी न हो, इसलिए एनजीओ के सहयोग से 50 चुने हुए ब्लड बैंकों में रक्त की पर्याप्त व्यवस्था कराई जाएगी।

Created On :   23 Aug 2017 11:17 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story