ठाणे मनपा ने किया तृतीय पंथियों का टीकाकरण

Thane Municipality did vaccination of third genders
ठाणे मनपा ने किया तृतीय पंथियों का टीकाकरण
ठाणे मनपा ने किया तृतीय पंथियों का टीकाकरण

डिजिटल डेस्क, मुंबई। ठाणे महानगर पालिका ने शनिवार को तृतीय पंथियों के लिए कोरोना संक्रमण से बचाव की टीका लगाने के लिए एक विशेष मुहिम चलाई। राज्य में पहली बार इस तरह की पहल की गई है जहां तृतीय पंथियों को विशेष रूप से टीका लगाया गया। ठाणे महानगर पालिका की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मुहिम के दौरान 16 तृतीयपंथी टीका लगवाने टीकाकरण केंद्र पहुंचे थे। ठाणे महानगर पालिका के जनसंपर्क अधिकारी संदीप मालवी के मुताबिक ठाणे महानगर पालिका राज्य की पहली मनपा है जिसने तृतीयपंथियों के लिए खास तौर पर टीकाकरण अभियान चलाया। इस दौैरान उन्हें तृतीयपंथियों को टीके लगाए गए जिनके पास सही पहचान पत्र था। इसके अलावा शनिवार को कई रहिवासी सोसायटियों में उन लोगों के लिए वैक्सिनेशन कैंप लगाया गया जो बीमार हैं और बाहर जाकर टीका नहीं लगवा सकते। बिस्तर पर पड़े लोगों के घर जाकर उन्हें टीका लगाया गया। 

Created On :   20 Jun 2021 5:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story