- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- ठाणे पुलिस स्कूल को मिला...
ठाणे पुलिस स्कूल को मिला स्कूल-कॉलेज-स्टेशन उड़ाने की धमकी भरा ईमेल
डिजिटल डेस्क, मुंबई। ठाणे के पुलिस स्कूल को ईमेल के जरिए धमकी भरा खत भेजा गया है जिसमें स्कूल, कॉलेज और रेलवे स्टेशन बम धमाके के जरिए उड़ाने की धमकी दी गई है। मामले की जानकारी मिलने के बाद हड़कंप मच गया और एफआईआर दर्ज करने के बाद ठाणे की साइबर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। धमकी भरे ईमेल में लिखा गया है कि पूरे हिंदुस्तान में जिहाद का पालन करने के लिए सिर्फ दो ही रास्ते हैं कुर्बानी और धमाका। दरअसल रविवार को पुलिस स्कूल में राज्य लोकसेवा आयोग की परीक्षा होनी थी। इसी के चलते एक शिक्षिका शनिवार को निगरानी करने स्कूल पहुंची थी। इसी दौरान उसने पुलिस स्कूल के आधिकारिक ईमेल की जांच की तो उस पर लश्कर 29 लश्कर ऐट दि रेट प्रोनमेल के जरिए भेजा गया एक ईमेल दिखा। ईमेल में लिखा था कि मैं जावेद खान लश्कर 29 का प्रमुख होने के नाते ईमेल भेज रहा हूं। हमारा एक ही मकसद है पूरे हिंदुस्तान में जिहाद पालन हो तभी हमारा देश प्रगति करेगा। ईमेल में देश की शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए कहा गया है कि सिर्फ मदरसे के जरिए शिक्षा दी जानी चाहिए। इसके बाद स्कूलों और कॉलेजों में धमाके की धमकी दी गई है। शिक्षिका ने मामले की जानकारी स्कूल की प्रिंसिपल को दी। इसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। शिकायत के आधार पर ठाणे की नगर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कर ली गई साथ ही साइबर सेल मामले के समानांतर जांच में जुट गई।
Created On :   23 Jan 2022 10:03 PM IST