- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- सड़क के गड्ढों से मौत हुई तो...
सड़क के गड्ढों से मौत हुई तो ठेकेदारों के खिलाफ होगी कार्रवाई
डिजिटल डेस्क, मुंबई। सड़क पर पड़ने वाले गड्ढों के चलते किसी की मौत होने पर संबंधित ठेकेदारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ठाणे पुलिस ने गुरूवार को यह चेतावनी जारी की है। नारपोली के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मालोजी शिंदे ने गुरूवार को जारी आधिकारिक चेतावनी में लिखा है कि कशेली से अंजुरफाटा, भिवंडी और मानकोली से खारबाव पर सड़क पर पड़े गड्ढों के चलते कई हादसे हो चुके हैं। जिनमें कुछ लोग जख्मी हुए हैं जबकि कुछ की मौत हुई है। मुद्दे की गंभीरता को देखते हुए भिवंडी के पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण ने संबंधित सरकारी अधिकारियों और नेताओं के साथ बैठक कर इस मुद्दे पर चर्चा की।
उपायुक्त चव्हाण ने बैठक के दौरान कहा कि वे इस मुद्दे पर ठाणे के पालकमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ संबंधित विभागों के मंत्रियों से चर्चा करेंगे और समस्या का स्थायी हल निकालने की कोशिश की जाएगी। लेकिन इस बीच अगर गड्ढों के चलते हुए हादसे में किसी की जान जाती है जो मरम्मत की जिम्मेदारी जिस ठेकेदार पर है उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। बैठक के दौरान सार्वजनिक निर्माणकार्य विभाग की एक्जिक्यूटिव इंजीनियर अनीता परदेसी ने कहा कि सड़क पर पड़ने वाले गड्ढे रोजाना भरे जा रहे हैं साथ ही सरकार के सामने रास्ते के कांक्रीटीकरण का प्रस्ताव भेजा गया है जिस पर अगले 15 दिनों में फैसला हो सकता है।
Created On :   23 Sept 2021 9:16 PM IST