सड़क के गड्ढों से मौत हुई तो ठेकेदारों के खिलाफ होगी कार्रवाई

Thane Police warns - If  road potholes cause death, then action will be taken against the contractors
सड़क के गड्ढों से मौत हुई तो ठेकेदारों के खिलाफ होगी कार्रवाई
ठाणे पुलिस ने दी चेतावनी सड़क के गड्ढों से मौत हुई तो ठेकेदारों के खिलाफ होगी कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सड़क पर पड़ने वाले गड्ढों के चलते किसी की मौत होने पर संबंधित ठेकेदारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ठाणे पुलिस ने गुरूवार को यह चेतावनी जारी की है। नारपोली के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मालोजी शिंदे ने गुरूवार को जारी आधिकारिक चेतावनी में लिखा है कि कशेली से अंजुरफाटा, भिवंडी और मानकोली से खारबाव पर सड़क पर पड़े गड्ढों के चलते कई हादसे हो चुके हैं। जिनमें कुछ लोग जख्मी हुए हैं जबकि कुछ की मौत हुई है। मुद्दे की गंभीरता को देखते हुए भिवंडी के पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण ने संबंधित सरकारी अधिकारियों और नेताओं के साथ बैठक कर इस मुद्दे पर चर्चा की।

Pothole news, pothole articles, pothole reporting, videos about potholes  and what causes potholes from around the USA

उपायुक्त चव्हाण ने बैठक के दौरान कहा कि वे इस मुद्दे पर ठाणे के पालकमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ संबंधित विभागों के मंत्रियों से चर्चा करेंगे और समस्या का स्थायी हल निकालने की कोशिश की जाएगी। लेकिन इस बीच अगर गड्ढों के चलते हुए हादसे में किसी की जान जाती है जो मरम्मत की जिम्मेदारी जिस ठेकेदार पर है उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। बैठक के दौरान सार्वजनिक निर्माणकार्य विभाग की एक्जिक्यूटिव इंजीनियर अनीता परदेसी ने कहा कि सड़क पर पड़ने वाले गड्ढे रोजाना भरे जा रहे हैं साथ ही सरकार के सामने रास्ते के कांक्रीटीकरण का प्रस्ताव भेजा गया है जिस पर अगले 15 दिनों में फैसला हो सकता है।      


 

Created On :   23 Sept 2021 9:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story