- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- 35 वर्ष का युवक कोरोना से जंग हारा...
35 वर्ष का युवक कोरोना से जंग हारा 15 दिन के भीतर संभाग में सातवीं मौत
शहडोल मेडिकल कॉलेज में चल रहा था युवक का इलाज
डिजिटल डेस्क शहडोल/अनूपपुर । संभाग में कोरोना संक्रमण से एक और मौत हो गई। शहडोल मेडिकल कॉलेज में भर्ती 35 वर्षीय युवक की रविवार रात मौत हो गई। युवक अनूपपुर जिले के कोतमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में काम करता था और कार्य के दौरान ही संक्रमित हो गया था। पिछले 15 दिनों के भीतर संभाग में यह सातवीं मौत है। इससे पहले शहडोल जिले मेें चार और अनूपपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा में असिस्टेंट लैब टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत युवक की 22 अगस्त को कराई गई जांच में रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। इसके बाद उसको सांस लेने में दिक्कत होने लगी। 27 अगस्त को शहडोल जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, यहां कराई गई कोरोना जांच में युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई इसके बाद उसे मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट किया गया। इलाज के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गई। जिला प्रशासन द्वारा कोरोना वॉरियर के रूप में युवक को आर्थिक सहायता दिलाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
27 अगस्त को हो चुकी है एक मौत
इससे पहले 27 अगस्त को शहडोल मेडिकल कॉलेज में ही अनूपपुर निवासी 70 वर्षीय वृद्ध की कोरोना से मौत हो चुकी है, लेकिन यह मौत न तो शहडोल जिले के रिकॉर्ड में जोड़ी गई और न ही अनूपपुर जिले में। इस संबंध में जब कलेक्टर से बात की गई तो उन्होंने अनूपपुर के रिकॉर्ड में इसे शामिल करने की बात कही। अनूपपुर निवासी 70 वर्षीय वृद्ध को पहले शहडोल के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। कोरोना के लक्ष्ण मिलने पर उन्हेें मेडिकल कॉलेज शिफ्ट किया गया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
शहडोल : नपाध्यक्ष सहित 44 पॉजीटिव मिले
शहडोल जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 44 नए केस मिले हैं। इनमें शहडोल नगर पालिका अध्यक्ष और जिला चिकित्सालय में पदस्थ एक डॉक्टर भी हैं। दूसरी ओर सोमवार को एक साथ 32 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं। जिले में अब तक कोरोना के कुल केस 609 हो गए हैं। अब तक 377 स्वस्थ होने के बाद घर जा चुके हैं। चार की मौत हुई है। कुल एक्टिव केस 288 हो गए हैं।
अनूपपुर : छह संक्रमित मिले, 25 स्वस्थ हुए
अनूपपुर जिले में पिछले 24 घंटों में कोरोना के छह नए मरीज मिले हैं, वहीं 25 लोग स्वस्थ होने के बाद अपने घर चले गए हैं। सोमवार को मेडिकल कॉलेज शहडोल और इंदौर से मिली रिपोर्ट में आधा दर्जन लोगों में करोना संक्रमण की पुष्टि हुई, जिसके बाद जिले का आंकड़ा बढ़कर 415 हो गया। सोमवार को ही 25 व्यक्ति करोना पर विजय पाकर अपने घर को लौटे। इस प्रकार अब तक स्वस्थ हुए मरीजों की कुल संख्या 298 हो गई है। जिले में अब 116 एक्टिव मरीज हैं, जिनका कोविड केयर सेंटर अनूपपुर में उपचार किया जा रहा है।
इनका कहना है
यदि बुजुर्ग की मौत को शहडोल जिले में शामिल नहीं किया गया है तो उसे अनूपपुर जिला प्रशासन अपने रिकॉर्ड में ले लेगा। वहीं रविवार को मृत हुए युवक को कोरोना वॉरियर के रूप में आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए भोपाल पत्राचार किया जा रहा है।
चंद्रमोहन ठाकुर, कलेक्टर अनूपपुर
Created On :   1 Sept 2020 3:40 PM IST