फरार वारंटी को पकडऩे गए चौकी प्रभारी की बाइक कुएं में गिरी, कूंदकर बचाई जान 

The absconding warranty caught on the outpost in-charge bike fell into the well, crushed and saved life
फरार वारंटी को पकडऩे गए चौकी प्रभारी की बाइक कुएं में गिरी, कूंदकर बचाई जान 
फरार वारंटी को पकडऩे गए चौकी प्रभारी की बाइक कुएं में गिरी, कूंदकर बचाई जान 


डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। सांवरी चौकी क्षेत्र के ग्राम पटनिया से एक फरार वारंटी को दबाचने निकले चौकी प्रभारी एक बड़े हादसे का शिकार होने से बच गए। वारंटी की तलाश में खेत की ओर जा रहे चौकी प्रभारी की बाइक फिसल गई। अनियंत्रित बाइक पगडंडी से लगे कुएं में गिरने लगी तभी उन्होंने बाइक से कूदकर अपनी जान बचाई। लेकिन उनकी बाइक कुएं में जा गिरी। ग्रामीणों की मदद से दो घंटे की मशक्कत के बाद बाइक को कुएं से बाहर निकाला जा सका।
बताया जा रहा है कि सांवरी चौकी प्रभारी पुष्पेन्द्र पटले बुधवार दोपहर लगभग एक बजे पटनिया के फरार वारंटी रमेश पिता कपूरचंद को पकडऩे गांव गए थे। रमेश घर पर नहीं मिला तो गांव के एक व्यक्ति के साथ वे रमेश के खेत जा रहे थे। बारिश की वजह से कच्चे रास्ते में फिसलन थी। इसी बीच उनकी बाइक अनियंत्रित होकर खेत में बने एक कुएं में गिरने लगी। पुष्पेन्द्र पटले ने बाइक से कूदकर अपनी जान बचाई। बाइक कुएं में जा गिरी। इस दौरान उसके साथ सैनिक मारोतीराव भी था, जो पगडंडी रास्ते से आ रहा था। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने कुएं में गिरी बाइक को बाहर निकाला।

Created On :   18 March 2020 5:28 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story