मेडिकल कॉलेज मामले के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रशासन ने कसा शिकंजा

The administration tightened its grip to arrest the accused in the medical college case
मेडिकल कॉलेज मामले के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रशासन ने कसा शिकंजा
कार्यालय सील मेडिकल कॉलेज मामले के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रशासन ने कसा शिकंजा

डिजिटल डेस्क,शहडोल। मेडिकल कॉलेज परिसर में 11 दिसंबर की रात हुए बलवा, मारपीट, छेड़छाड़ तथा हत्या के प्रयास के फरार आरोपियों को पकडऩे के लिए प्रशासन का सिकंजा कसता जा रहा है। मामले में अभी तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, लेकिन घटना के तीन दिन बाद भी मुख्य आरोपी पुलिस पकड़ से दूर हैं। 
आरोपियों को पकडऩे के लिए पुलिस ने 13 दिसंबर की शाम को नफीस बस सर्विस के कार्यालय को सील करते हुए नोटिस चस्पा कर दिया है। जिसमें फरार आरोपी नावेद खान उर्फ पप्पू पुलिस ने 24 घंटे का अल्टीमेटम देकर सरेंडर करने की चेतवानी दी है। चेताया है कि 24 घंटे के अंदर उपस्थित नहीं हुए तो उनकी चल-अचल संपत्ति कुर्क कराने के लिए न्यायालय में प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाएगा। लेकिन देर शाम तक नावेद पुलिस के समक्ष उपस्थित नहीं हुआ। बताया गया है कि दवाब बनाने के लिए नफीस की बसों को पुलिस खड़ा करा रही है। यह भी पता चला है कि फरार आरोपियों की संपत्तियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

परिवहन विभाग से नावेद, रईस अहमद तथा संस्कार बजाज आदि के नाम वाहनों की जानकारी मांगी गई है। इसके अलावा अन्य संपत्तियों के बारे में दस्तावेज जुटाए जा रहे हैं। सोहागपुर पुलिस के अनुसार आरोपियों को पकडऩे के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। गौरतलब है कि मामले के नामजद नावेद खान, संस्कार बजाज, पप्पू उर्फ रहीस अहमद, नफीस खान, तौहीद खान, नौसाद खान, यूसुफ का भतीजा, नफीस बस का कंडेक्टर व अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं। जिला बस ऑनर्स एसोसिएशन ने घटना की कड़ी निंदा करने के साथ ही एक आरोपी के मौके पर मौजूद नहीं रहने की बात कही है।

Created On :   15 Dec 2022 5:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story