नहीं मिल रही प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि

The amount of Pradhan Mantri Awas Yojana is not available
नहीं मिल रही प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि
नहीं मिल रही प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि

जन सुनवाई में दूर-दराज से आए ग्रामीणों की समस्याएं सुन दिए निराकरण के निर्देश
डिजिटल डेस्क  शहडोल ।
कलेक्टर कार्यालय में मंगलवार को साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में अपर कलेक्टर अशोक ओहरी ने जिले के दूर-दराज क्षेत्रो से आए लोगों की समस्याएं सुनी तथा समस्याओं और शिकायतों का समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश मौके पर उपस्थित विभागीय अधिकारियों को दिए। राजवरण बैगा निवासी ग्राम खन्नाध थाना खैरहा ने आवेदन देकर बताया कि वह मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता है तथा प्रधानमंत्री योजना के तहत आवास मिला है। आवास का पैसा गांव के सरपंच श्रीमती दयावती बैगा, सचिव अरूण मिश्रा एवं रोजगार सहायक रामदास पटेल ने मिलकर आवास योजना का लाभ मेरी पत्नी के खाते में जमा कराया है और वे पैसा मुझे प्रधानमंत्री आवास बनाने के लिए नहीं मिल रहा है। तत्संबंध में प्राप्त आवेदनों को संबंधित अधिकारी को निराकरण करने हेतु भेजा गया है। 
जनसुनवाई में छोटेलाल वर्मा वार्ड नम्बर 14 तहसील जयसिंहनगर ने आवेदन दिया है कि उनका परिवार गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करता है तथा प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजनान्तर्गत आयुष्मान कार्ड बना हुआ है। उनका हाथ ग्राइंडर मशीन से कट गया, तत्पश्चात समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गए और वहां से उन्हे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। अस्पताल में उनका उचित इलाज न कर जबलपुर के लिए रेफर कर दिया गया। जहां उनका हाथ काट गया है और प्राईवेट अस्पताल का 6000 रूपये देना पड़ा। बीमारी के इलाज में लाखों रूपये खर्च हो गए जबलपुर के डॉक्टरों ने आयुष्मान कार्ड को अमान्य बताया। आर्थिक स्थिति को देखते हुए शासकीय मदद दिलवाने का कष्ट करें। इसी प्रकार जन सुनवाई में अन्य प्राप्त आवेदनों को संबंधित विभाग के अधिकारियों की ओर भेज कर त्वरित निराकरण के निर्देश दिए गए।

Created On :   22 Jan 2020 3:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story