- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- ग्रामीण पर भालू ने किया हमला -...
ग्रामीण पर भालू ने किया हमला - भागकर बचाई जान
डिजिटल डेस्क टिकरिया । खेत जा रहे एक ग्रामीण पर भालू ने हमला कर उसे बुरी तरह घाय कर दिया । ग्रामीण कंधे पर शाल डाले हुए था जो भालू के हमले के दौरान जमीन पर गिर गई भालू इसे सूंघने में उलझ गया जिससे ग्रामीण को भागने को मौका मिल गया और उसने भागकर अपनी जान बचाई । जख्मी हो गये ग्रामीण को इलाज के लिये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पवई लाया गया जहां वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा उसकस इलाज करवाया गया। जख्मी देव सिंह पिता रमेश सिंह राठौर उम्र 34 वर्ष निवासी सेज आईटी ने बताया की शाम को अपने खेत रखवाली करने जा रहा था खेत पहुंचने से पहले जंगल से गुजर रहा था तभी बगल से भालू ने हमला कर दिया । मेरे हाथों को लहूलुहान कर दिया और कंधे में साल पड़ी थी वह जमीन पर गिर गई जिसे भालू संूघने लगा और मुझे भागने का मौका मिल गया । सूचना मैंने वन विभाग में दी और वन विभाग के कर्मचारी मुझे उपचार के लिये यहां ले आये।
Created On :   23 Dec 2019 7:18 PM IST