रिहायशी इलाके में भालू ने दो बच्चों को दिया जन्म -तीन दिन बाद हरकत में आया वन विभाग, दिन रात निगरानी

The bear gave birth to two children in the residential area - forest department came into action after three days
रिहायशी इलाके में भालू ने दो बच्चों को दिया जन्म -तीन दिन बाद हरकत में आया वन विभाग, दिन रात निगरानी
रिहायशी इलाके में भालू ने दो बच्चों को दिया जन्म -तीन दिन बाद हरकत में आया वन विभाग, दिन रात निगरानी

डिजिटल डेस्क शहडोल । दक्षिण वन मण्डल अंतर्गत केशवाही वन परिक्षेत्र के ग्राम कुम्हारी के रिहायसी इलाके में पुलिया के नीचे एक मादा भालू ने दो बच्चों को जन्म दिया। दोनों बच्चे अभी भी वहां मौजूद हैं। इसकी जानकारी होने के बाद भी वन विभाग लापरवाह बना रहा। जब यह खबर वायरल होने लगी तक विभाग हरकत में आया। अब विभागीय अमला उनकी दिन-रात निगरानी कर रहा है।
गौरतलब है कि केशवाही क्षेत्र में भालुओं की संख्या 100 से अधिक है। वे अक्सर आबादी वाले इलाकों में आ धमकते हैं। बताया गया है कि बीते 2 जनवरी को एक मादा भालू वन परिक्षेत्र कुम्हारी तक आ पहुंची। गांव से थोड़ी दूर बनी पुलिया के नीचे दो बच्चों को जन्म दिया। जैसे ही इसकी जानकारी ग्रमीणों को लगी भालू के बच्चों को देखने भीड़ एकत्रित होने लगी। ग्रामीणों का कहना है कि जन्म देने के बाद मादा भालू दिन के समय दिखाई नहीं देती। जान जोखिम में डालकर कुछ लोगों ने बच्चों को दूध पिलाने का काम किया।  हालांकि अब स्थल पर पहुंच चुके वन विभाग के लोगों का कहना है कि भालू दिन के समय जंगल की ओर चली जाती है और शाम होते ही अपने बच्चों के पास आती है और सुबह फिर चली जाती है।
कराई मुनादी, कोई न जाए
 बच्चों को जन्म देने वाली मादा भालू हिंसक होकर ग्रामीणों को नुकसान न पहुंचाए इसको लेकर वन विभाग सर्तकता बरत रहा है। केशवाही रेंजर नवल किशोर शर्मा ने बताया कि इसकी सूचना पुलिस और सरपंच को दी जा चुकी है। मुनादी करा दी गई है कि कोई भी उस स्थान पर न जाए। उन्होंने बताया कि आज शाम करीब 6.15 बजे मादा भालू अपने बच्चों के पास पहुंची है। सुबह फिर चली जाएगी। जन्म दिए हुए 7 दिन हो गए हैं। बच्चों की आंखे खुल चुकी है। एक दो दिन बाद वह अपने बच्चों को साथ ले जाएगी। तब तक दिन रात स्थल पर कर्मचारी नजर रखे हुए हैं।
 

Created On :   10 Jan 2021 1:53 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story