बस के अगले हिस्से में जा घुसी बाइक, युवक की मौत - खन्नौधी के पास हुई दुर्घटना

The bike rammed into the front of the bus, the young man died - accident near Khannaudhi
बस के अगले हिस्से में जा घुसी बाइक, युवक की मौत - खन्नौधी के पास हुई दुर्घटना
बस के अगले हिस्से में जा घुसी बाइक, युवक की मौत - खन्नौधी के पास हुई दुर्घटना

डिजिटल डेस्क शहडोल । जिले के गोहपारू थानांतर्गत खन्नौधी के पास रविवार की शाम हुए सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। यह हादसा सामने से आ रही बस से बाइक के टकराने से हुई। जानकारी के अनुसार आकाश कंपनी की बस क्रमांक एमपी 18 पी 0120 लपरी से शहडोल आ रही थी। जयसिंहनगर की ओर जा रही बाइक क्रमांक एमपी 17 एमआर 2225 खन्नौधी की सीमा में झिरिया नदी के पास बस से सीधे टकरा गई। बाइक की रफ्तार काफी तेज होने के कारण बाइक का आधा हिस्सा बस के अगले पहिए में समा गया। जोरदार ठोकर लगने से बाइक सवार नीलेश कुमार बर्मन 33 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 2 झिरिया मोहल्ला सोहागपुर की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही गोहपारू से थाना प्रभारी ज्योति सिकरवार सदल बल मौके पर पहुंची। बस में फंसी बाइक व शव को निकलावाकर पीएम के लिए भेजा। बस चालक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।

Created On :   18 Jan 2021 5:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story