पेंच नदी में चट्टानों के बीच फंसे मिले दोनों युवकों के शव - पिकनिक मनाने आए सिवनी के युवक हुए थे हादसे का शिकार

The bodies of both the youths found trapped between rocks in Pench River - were the victims of the accident
पेंच नदी में चट्टानों के बीच फंसे मिले दोनों युवकों के शव - पिकनिक मनाने आए सिवनी के युवक हुए थे हादसे का शिकार
पेंच नदी में चट्टानों के बीच फंसे मिले दोनों युवकों के शव - पिकनिक मनाने आए सिवनी के युवक हुए थे हादसे का शिकार

डिजिटल डेस्क चौरई/छिंदवाड़ा। पेंच नदी के पानी की गहराई में डूबे दो युवकों की तलाश में मंगलवार सुबह से रेस्क्यू शुरू किया गया था। रेस्क्यू टीम को लगभग बीस फीट गहरे पानी में चट्टानों के बीच दोनों युवकों के शव मिले। शवों को तलाशने में स्थानीय गोताखोरों की टीम को लगभग तीन घंटे का समय लगा। पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम के बाद दोनों युवकों के शव परिजनों को सौंप दिए है।
टीआई शशि विश्वकर्मा ने बताया कि सोमवार सुबह सिवनी से आठ युवक सांख में पेंच नदी के किनारे पिकनिक मनाने आए थे। शाम को नहाते वक्त 25 वर्षीय जुबेर खान और शहजाद खान पानी में डूब गए थे। सूचना मिलने पर पुलिस और फॉरेस्ट की टीम मौके पर पहुंच गई थी। सोमवार शाम को लगभग चार घंटे पानी में युवकों की तलाश की गई। अंधेरा होने की वजह से रेस्क्यू रोक दिया गया था। मंगलवार सुबह झिलमिली और सांख के गोताखोरों की मदद से शवों को पानी से बाहर निकाला जा सका। दोनों युवकों के शव गहरे पानी में चट्टानों के बीच फंसे हुए थे। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।  
सुरक्षा के नहीं है इंतजाम-
सांख और डोंगरदेव से होकर पेंच नदी गुजरती है। पिकनिक स्पॉट होने की वजह से यहां रोजाना सैकड़ों लोग पहुंचते है। इन दोनों स्थानों पर पेंच नदी की गहराई बीस से पच्चीस फीट है। यहां सुरक्षा या चेतावनी के बोर्ड न होने से लोग नदी में नहाते वक्त लापरवाही बरतते हैं। इसी वजह से इन पिकनिक स्पॉट पर हर साल पानी में डूबने की घटनाएं सामने आती है।
                             

Created On :   17 Nov 2020 2:11 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story