श्मशान से गायब हुआ बच्चे का शव, पुलिस कर रही जांच

The body of the child disappeared from the crematorium
श्मशान से गायब हुआ बच्चे का शव, पुलिस कर रही जांच
श्मशान से गायब हुआ बच्चे का शव, पुलिस कर रही जांच

डिजिटल डेस्क, अमरावती। दो माह के बच्चे के दफन विधि के दूसरे दिन अंतिम संस्कार की अन्य विधि के लिए आए परिजनों के उस समय पैरों तले जमीन खिसक गई जब बच्चे का शव वहां दिखाई नहीं दिया। जानकारी के अनुसार राजापेठ परिसर निवासी विवेक अरविंद देवरणकर (38) के दो माह के बच्चे की तबियत खराब होने से अस्पताल में भर्ती किया था,19 सितंबर को बच्चे की उपचार दौरान मौत हो गई। परिजनों ने मृतक बच्चे का शव हिंदू श्मशान भूूमि में दफना दिया था। दूसरे दिन देवरणकर के रिश्तेदार पूजा पाठ के लिए हिंदू श्मशान भूमि गए, लेकिन जिस जगह शव को दफनाया था वह जगह उन्हें खुदाई की हुई दिखी और शव नदारद दिखा। यह देखते ही देवरणकर व परिवार के लोगों को शाक लगा। राजापेठ पुलिस थाने को घटना की जानकारी दी। राजापेठ थाने के पुलिस निरीक्षक किशोर सूर्यवंशी व पीएसआई सामटकर के साथ कर्मचारी घटनास्थल पहुंचे। जांच करने पर किसी तरह का सबूत नहींं मिला। राजापेठ पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 297 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Created On :   22 Sept 2017 5:12 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story