देवर कर रहा था जबरदस्ती, विरोध करने पर पति ने कहा- तलाक

The brother-in-law was forced, the husband said to protest - divorce
देवर कर रहा था जबरदस्ती, विरोध करने पर पति ने कहा- तलाक
देवर कर रहा था जबरदस्ती, विरोध करने पर पति ने कहा- तलाक

डिजिटल डेस्क जबलपुर। जाकिर हुसैन वार्ड, अंसार नगर निवासी सम्मो बानो उम्र 47 वर्ष ने पति और देवर की प्रताडऩा से तंग आकर गुरुवार को एसपी कार्यालय में  शिकायत देते हुये कार्रवाई की माँग की। सम्मो ने पुलिस को बताया कि उसका विवाह वर्ष 2004 में रीति-रिवाज से रियाज अहमद के साथ हुआ था। शादी के बाद से ही वह प्रताडि़त करता था। करीब दो साल पूर्व से देवर नदीम अचानक उससे छेडख़ानी करने लगा, जिसकी पति से शिकायत की तो उसने अनसुना कर दिया। इसके बाद नदीम के हौसले बढ़ते गए और उसने जबरदस्ती करनी शुरू कर दी, इसकी शिकायत करने पर पति ने कहा कि ऐसे ही रहना पड़ेगा और किसी से यह बात बताई तो माँ-बेटी दोनों को जान से खत्म कर देंगे। सास को इसकी जानकारी देने पर दोनों भाई और ज्यादा परेशान करने लगे। विरोध करने पर फरवरी माह में पति ने जेवर, कपड़े छीनते हुए तीन तलाक बोलकर घर से बाहर कर दिया और बेटी को मारने की धमकी दी है।  मजबूरी में पुलिस की शरण लेनी पड़ रही है।

 

 

Created On :   12 Jun 2020 8:52 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story