किराना दुकान से संचालित हो रहा था नशीले कोरेक्स का कारोबार

The business of intoxicant corex was being operated from the grocery store
किराना दुकान से संचालित हो रहा था नशीले कोरेक्स का कारोबार
किराना दुकान से संचालित हो रहा था नशीले कोरेक्स का कारोबार

जयसिंहनगर पुलिस ने की कार्रवाई, ५० सीसी सीरप जब्त
डिजिटल डेस्क शहडोल ।
थाना जैसिंहनगर क्षेत्रान्तर्गत नशीले मादक पदार्थो की अवैध बिक्री की लगातार सूचनाएं प्राप्त हो रही थीं। जिस पर विशेष टीम और थाना जैसिंहनगर द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए प्रभांशु गुप्ता पिता सुभाषचन्द्र गुप्ता निवासी खुशरवाह को सदाबहार किराना एवं जनरल स्टोर से ५० नग कोरेक्स सिरप के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी प्रभांशु गुप्ता किराना एवं जनरल स्टोर की आड़ में बड़े पैमाने पर प्रतिबंधित कोरेक्स सिरप को बेच रहा था। आरोपी द्वारा ३२० रूपयें प्रति नग की दर से जेटकॉफ  नामक नशीला सीरप दुकान से बेचा जा रहा था। प्रतिबंधित सीरप, एक मोबाईल एवं ६५० रूपये जब्त कर आरोपी के विरूध ड्रग कन्ट्रोल अधिनियम एवं एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।गिरफ्तार आरोपी के मोबाईल का तकनीकी विश्लेषण किए जाने पर बड़े पैमाने पर नशीला सीरप के कई फोटोग्राफ्स एवं इनके खरीदी विक्रय संबंधी जानकारी मिली। ऑनलाईन वॉलेट के माध्यम से पैसों का लेनदेन करता रहा है। आरोपी प्रभांशु इंजिनियरिंग स्नातक होकर हार्डवेयर और किराना एवं जनरल स्टोर संचालित कर रहा था। पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारियां एवं नशीला सीरप कारोबारियों के बारे में जानकारी प्राप्त हुई है।
पुलिस से हुई छीनाझपटी
आरोपी की गिरफ्तारी में एसपी की विशेष टीम और थाना जैसिंहनगर के निरीक्षक नरबद सिंह धुर्वे, थाना स्टाफ और एएसआई अमित दीक्षित, आरक्षक अभिषेक दीक्षित, अजीत सिंह चौहान, विकास मिश्रा, कृष्णा मिश्रा, आकाश सिंह शामिल रहे। जानकारी के अनुसार आरोपी प्रभांशु गुप्ता का भाई सत्ताधारी दल का पदाधिकारी है। जिसके द्वारा पुलिस से झूमाझपटी का वीडियो भी वायरल हुआ है।
 

Created On :   4 Aug 2021 6:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story