स्टार्ट करते ही कार में लगी आग -  कार सवार ने कूदकर अपनी जान बचाई

The car caught fire as it started - the car rider jumped and saved his life
स्टार्ट करते ही कार में लगी आग -  कार सवार ने कूदकर अपनी जान बचाई
स्टार्ट करते ही कार में लगी आग -  कार सवार ने कूदकर अपनी जान बचाई

 डिजिटल डेस्क शहडोल । जिला चिकित्सालय के ठीक सामने दोपहर करीब दो बजे एक सड़क पर खड़ी कार में अचानक आग लग गई। कार सवार ने कूदकर अपनी जान बचाई। कार में आग भड़कती देख सड़क पर लोगों का मजमा लग गया। तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। जब तक फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची कार पूरी तरह से जल चुकी थी। जानकारी के अनुसार गोहपारू निवासी सुधांशु शर्मा किसी काम से शहडोल आए थे। उन्होंने जिला चिकित्सालय के सामने कार खड़ी की थी। जब उन्होंने कार को स्टार्ट किया तो उसमें आग भड़कने लगी। उन्होंने तत्काल कूदकर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते कार से आग की लपटें उठने लगी थीं।

Created On :   17 March 2020 2:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story