- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- कार अनियंत्रित होकर पलटी, पंचायत...
कार अनियंत्रित होकर पलटी, पंचायत समन्वयक की दुखद मौत
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले में एक के बाद एक दुखद घटनायें सामने आ रही हैॅ। शहर के समीप भालू के हमले से गरीब दम्पति की मौत, उत्तराखण्ड यमुनोत्री मार्ग में बस हादसे से जिले की २४ लोगों की दुखद मौत तथा पहाड़ीखेरा चौकी अंतर्गत बुलेरो और कार की ठोकर से ०६ लोगों की मौत की दर्दनाक घटनाओं से पूरा जिला शोक में डूबा हुआ है। इसी बीच आज मंगलवार ०७ जून को एक और दुखद दुर्घटना सामने आई है। जिलेें की जनपद पंचायत पवई में पदस्थ पंचायत समन्वयक अधिकारी कैलाश सोनी की कार पलट जाने से गंभीर रूप से घायल हो जाने की वजह से दुखद मौत हो जाने जानकारी प्राप्त हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सलेहा स्थित सलेहा-देवेन्द्रनगर मार्ग में निवासरत कैलाश सोनी उम्र ५६ वर्ष मूल निवासी श्यामरडाडा मंगलवार की शाम को अपनी ड्यूटी करते हुये जनपद पंचायत पवई होकर अपनी कार से शाम को ०४ बजे पवई से अपने घर सलेहा पहँुचने के लिये रवाना हुये। कार में सवार श्री सोनी अकेले बैठे हुये थे तथा स्वयं वाहन चला रहे थे। पवई से लगभग १५ किलोमीटर दूर गुनौर क्षेत्र अंतर्गत शंकरगढ़ के आगे तथा सलगढ़ से पहले उनकी कार अनियंत्रित होकर सडक़ के बगल की गहरी ढालान में गिरकर पटलते हुये करीब १०० से १५० मीटर दूर जाकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर पलट गई। जिससे कार चला रहे पीसीओ कैलाश सोनी बुरी तरह से घायल हो गये। उनके जबड़े तथा नाक में गंभीर चोटों सें काफी मात्रा में रक्त बह गया। घटना से संबंधित जानकारी वहां पहँुचे लोगो द्वारा डायल १०० को दी गई। घटना की सूचना मिलने पर डायल १०० वाहन मौके पर लगभग ०५ बजे पहँुच गया। घटना की जानकारी मिलने पर पवई जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा अन्य कर्मचारी भी मौके पर पहँुच गये। १०० डायल वाहन से गंभीर रूप घायल स्थिति में पंचायत समन्वयक अधिकारी को गुनोैर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया तब तक हालत काफी खराब हो चुकी थी। सलेहा अस्पताल के चिकित्सक द्वारा परीक्षण करने के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पन्ना लेकर आये परिजनों द्वारा जब चिकित्सको को दिखाया गया तो जिला अस्पताल के चिकित्सको द्वारा श्री सोनी को मृत घोषित कर दिया गया। घटित हुई घटना से पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकरियों एवं कर्मचारियों में शोक व्याप्त हो गया। समाचार लिखे जाने तक देर शाम हो चुकी थी और मृतक का पोस्टमार्टम नही हो सका।
Created On :   8 Jun 2022 5:43 PM IST