शहडोल में बच्चों को तीन दिनों से नहीं मिला मध्यान्ह भोजन

The children in Shahdol did not get midday meal form three days
शहडोल में बच्चों को तीन दिनों से नहीं मिला मध्यान्ह भोजन
शहडोल में बच्चों को तीन दिनों से नहीं मिला मध्यान्ह भोजन

डिजिटल डेस्क,शहडोल। शनिवार को एक तरफ पूरे प्रदेश में मिल-बांचे कार्यक्रम का आयोजन किया गया तो वही शहडोल के सिंदुरी भर्री स्कूल के कार्यक्रम के बाद बच्चों को मध्यान्ह भोजन तक नसीब नहीं हुआ। ये पहला मौका नहीं है जब बच्चों को मध्यान्ह भोजन नहीं मिला है। जनपद सोहागपुर अंतर्गत गांव के शासकीय प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय में पिछले तीन दिनों से मध्यान्ह भोजन नहीं बन रहा है। 

गौरतलब है कि शासन ने बच्चों की रुचि के मुताबिक मध्यान्ह भोजन का मैन्यू तय किया है,लेकिन यहां मैदानी स्तर पर हालात कुछ और ही नजर आते हैं। इसका उदाहरण सिंदुरी भर्री की स्कूल हैं, जहां बच्चों ने बताया कि इससे पहले जब भी भोजन मिलता था तो उसमें आलू की सब्जी ही मिलती थी। हरी सब्जी का स्वाद तो उन्होंने कभी चखा ही नहीं। विद्यालय में 145 विद्यार्थी दर्ज हैं। जिन्हें कभी भी मीनू के आधार पर भोजन नहीं मिला। 

मीनू हुआ दरकिनार
शासन ने बच्चों की सेहत के मुताबिक सप्ताह में पूरे दिन अलग-अलग सब्जी व सामग्री परोसने के लिए बकायदे मैन्यू तैयार किया है, लेकिन बच्चों व स्कूली शिक्षकों की मानें तो मैन्यू के अनुसार कभी भी भोजन नहीं बनता। बुधवार को रोटी अनिवार्य की गई है, लेकिन नहीं बनती। हरी सब्जी तो आती ही नहीं। आलू की पानी वाली सब्जी परोसी जाती है। दोयम दर्जे की दाल की आपूर्ति समूह करता है। हर मंगलवार को हलवा पूड़ी बनाने के निर्देश हैं, लेकिन इस साल अभी तक बच्चों को खाने को नहीं मिली है।

समूह की मनमानी
बताया जा रहा है कि गायत्री स्व समूह विद्यालय में मध्यान्ह भोजन का संचालन कर रहा है। यही समूह आंगनबाड़ी तथा अन्य पांच स्कूलों में मध्यान्ह भोजन देता है। इसके उलट समूह न केवल योजना के नियमों की अनदेखी की जा रही है बल्कि बच्चों की सेहत से खिलवाड़ किया जा रहा है। विद्यालय में पता चला कि मध्यान्ह की मॉनीटिरिंग के लिए कभी कोई अधिकारी नहीं आते। जबकि कलेक्टर के स्पष्ट निर्देश है कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान सभी विभागों के अधिकारी स्कूलों का भी जायजा लेंगे। मामले में कलेक्टर मुकेश शुक्ला का कहना है कि कल ही अधिकारियों को भेजकर वस्तुस्थिति का पता लगाते हैं। मध्यान्ह भोजन में जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Created On :   27 Aug 2017 2:16 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story