अमरावती में सैकड़ों रहवासी राजापेठ रेलवे फाटक बंद करने के खिलाफ

The Citizens are against in shutdown of Rajpath railway gate
अमरावती में सैकड़ों रहवासी राजापेठ रेलवे फाटक बंद करने के खिलाफ
अमरावती में सैकड़ों रहवासी राजापेठ रेलवे फाटक बंद करने के खिलाफ

डिजिटल डेस्क, अमरावती। शहर के सबसे ज्यादा भीड़भाड़ वाले राजापेठ रेलवे फाटक को बंद करने की कोशिश की जा रही है। जिससे स्थानीय लोगों ने नाराजगी जताई है। लोगों का आरोप है कि महानगरपालिका, रेलवे और पुलिस विभाग की मिलीभगत से रास्ते को बंद कराया जा रहा है। पिछले दो वर्षो सें राजापेठ रेलवे क्रांसिंग पर मनपा फ्लाईओवर ब्रिज का निर्माण करा रही है। दूसरे मार्ग की व्यवस्था न होने के कारण रहवासी बुटी प्लॉट मार्ग सें आने-जाने को मजबूर हैं। जबकि राजापेठ रेलवे फाटक के अंदरुनी क्षेत्र में आधा शहर बसा है। साथ ही बडे अस्पताल के साथ कई शाला और महाविद्यालय होने के चलते रोजाना कई वाहनों का आवागमन रहता है। इससे आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। जिसमें कई लोगों को जान गंवानी पड़ी। इसके बावजूद यातायात व्यवस्था सुचारु करने के लिए कोई प्रयास अब तक नहींं हुए। इसी बीच रेलवे राजापेठ रेलवे क्रॉसिंग गेंट बंद करने जा रहा है।  अगर फाटक बंद किया गया, तो आए दिन रेलवे स्टेशन मार्ग पर और नवाथे अंडर बाय पास पर दुर्घटना बढ़ती जाएंगी। साथ ही इस क्षेत्र का व्यापार खत्म हो जाएगा।


रेलवे फाटक बंद होने से होगी परेशानी

रेलवे फाटक बंद होने से छात्रों और महिलाओं को तीन किलोमीटर घूमकर जाना पड़ेगा। बता दे की, नवाथे अंडर बाय पास सिर्फ स्थानक नागरिकों के लिए पर्याप्त है। इसी प्रकार नवाथे अंडर बाय पास में किसी भी प्रकार कोई भी बड़ा वाहन जा नहीं सकता। दूसरी ओर रेलवे स्टेशन ब्रिज पर पहले ही यातायात जाम होने के चलते इस मार्ग पर आए दिन दुर्घटनाएं होगी रहती है। राजापेठ रेलवे फाटक से बड़े अस्पताल जुड़ते हैं। डॉ.बोंडे अस्पताल, डॉ.बख्तार अस्पताल, डॉ.मुंदे अस्पताल, डॉ.हरवाणी अॅस्पताल, रेडीएंट अस्पताल, डॉ.पांढरीकर, डॉ.मशानकर, आयुर्वेदीक महाविद्यालय, डॉ.अरोरा अस्पताल, कैंसर अस्पताल, डॉ.ढोरे, डॉ.कडू, डॉ.डफले, जैसे बडे अस्पताल में गंभीर बिमारियों की उपचार के लिए आते रहते है। एैसे में अगर एंबुलेंस कों मार्ग ही मिला तो कई मरीजों की जान भी जा सकती है। 


समिति ने उठाई रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग 

इन सभी समस्या को देखते हुए महानगरपालिका, रेलवे विभाग पुलिस विभाग जबतक पर्यायी मार्ग की व्यवस्था करती नहीं करती, तबतक राजापेठ रेलवे फाटक बंद नही होना चाहिए। इसे लेकर कृति समिति ने महानगरपालिका और रेलवे विभाग, राजापेठ उड्डाण पुल और राजापेठ अंडर पास की जानकारी सार्वजनिक करने की मांग की है। 

Created On :   16 Jan 2018 9:13 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story