आरामगंज पंचायत की कमान अब महिलाओं के हांथों में

The command of Aramganj Panchayat is now in the hands of women
आरामगंज पंचायत की कमान अब महिलाओं के हांथों में
पन्ना आरामगंज पंचायत की कमान अब महिलाओं के हांथों में

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। जिला मुख्यालय पन्ना से लगभग 15 किलोमीटर दूर अजयगढ़ जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायत आरामगंज की कमान अब महिलाएं संभालेंगी। इस पंचायत से सरपंच सहित सभी 17 पंच महिला हैं जो निर्विरोध चुनी गई हैं। पन्ना जिले में यह इकलौती ऐसी पंचायत है जिसने महिलाओं की क्षमता पर भरोसा जताकर एक मिसाल कायम की है। पन्ना-अजयगढ़ मार्ग पर स्थित आरामगंज पंचायत में कल से जश्न का माहौल है। महिलाओं की खुशी तो देखते ही बन रही है। सबसे विशेष व गौरतलब बात यह है कि गांव के लोगों ने दलित महिला को एक राय होकर सरपंच चुना है। निर्विरोध सरपंच चुनी गई श्रीमती रजनी बाई 31 वर्ष उत्साहित हैं। उनका कहना है कि पंचायत क्षेत्र के लोगों ने जिस तरह से मेरे ऊपर भरोसा किया है। उस भरोसे को हर हाल में कायम रखूंगी। पंचायत के विकास व गरीबों खासकर महिलाओं के कल्याण के कार्यों को प्राथमिकता के साथ हम सब मिलकर करेंगे। लगभग 3 हजार की आबादी वाली आरामगंज पंचायत में कई छोटे-छोटे पुरवा आते हैं। जिनमें हर जाति वर्ग के लोग हैं इस बार आरामगंज पंचायत अनुसूचित जाति पुरुष के लिए आरक्षित हुई थी। बावजूद इसके पंचायत क्षेत्र के लोगों ने एक राय होकर सरपंच से लेकर पंचों तक सभी महिलाओं को आगे किया है। इस अभिनव पहल से यह पंचायत यकायक चर्चा में आ गई है। पंचायत क्षेत्र में पांडे पुरवा, लौकिहा पुरवा, विश्रामगंज, गौरैया पुरवा, बंगलन व छिरियाई आते हैं। आरामगंज में जहां से रजनी बाई सरपंच चुनी गई हैं वहां शत-प्रतिशत आदिवासी व हरिजन रहते हैं। 
सातवीं कक्षा उत्तीर्ण हैं रजनीबाई
निर्विरोध निर्वाचित होने वाली दलित समाज की 31 वर्षीय श्रीमती रजनी बाई ने सातवीं तक पन्ना के मनहर कन्या विद्यालय में पढ़ाई की है। पन्ना के रानीगंज मोहल्ला निवासी रजनी की शादी आरामगंज में देवीदीन बसोर के साथ हुई जो मजदूरी करते हैं। रजनी बाई ग्रहणी हैं तथा उनके दो बेटियां हैं। जिन्हें वे पढ़ा-लिखा कर काबिल बनाना चाहती हैं। उनका कहना है कि किसी पंचायत में निर्विरोध सभी महिलाओं के चुने जाने पर प्रदेश शासन द्वारा उस पंचायत को 15 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाता है। चूंकि हमारी पंचायत में सभी महिलाएं चुनी गई हैं इसलिए आरामगंज पंचायत को यह पुरस्कार जरूर मिलेगा। जिसका उपयोग हम पंचायत के विकास में करेंगे। विश्रामगंज निवासी हनुमंत सिंह रजऊ राजा ने बताया कि पंचायत क्षेत्र के लोगों ने एक राय होकर मन बना लिया था कि इस बार महिलाओं को निर्विरोध चुना जाए। सबकी मंशा के मुताबिक सरपंच और पंचों का चयन किया गया और पंचायत की कमान महिलाओं को सौंप दी गई। श्री सिंह बताते हैं कि नवनिर्वाचित सरपंच दलित समाज से हैं। इन्हें निर्विरोध सरपंच बनाकर पंचायत ने एक नई मिशाल कायम की है। 
यह महिला पंच हुईं निर्विरोध निर्वाचित
जो महिला पंच निर्विरोध निर्वाचित हुईं हैं उनमें श्रीमती पानबाई पति दशरथ प्रसाद गौड, श्रीमती राजूबहू पति रमलू कौंदर, श्रीमती भागवती पति शेष कुमार कौदर, श्रीमती जमुनबाई पति बाला प्रसाद कौंदर, श्रीमती राधा पति मुन्ना कौंदर, श्रीमती रूकमिन पति सुन्दरलाल कौंदर, श्रीमती फूलनबाई पति ठाकुरदीन कौंदर, श्रीमती चंदा पति प्रताप कौंदर, श्रीमती मनाबाई पति रूपकिशोर कौंदर, श्रीमती किशेारीबाई हरीलाल कौंदर, श्रीमती गन्सी पति कामता कौंदर, श्रीमती बिन्नू पति रमेश कौंदर, श्रीमती मुनाबाई पति ठाकुरदीन कौंदर, श्रीमती सुषमा पति शिवदत्त गौतम, श्रीमती मुलियाबाई पति जुगराज कौंदर, श्रीमती शांतिबाई पति दीनदयाल पाण्डेय एवं श्रीमती माया सेन पति रज्जू सेन शामिल हैं। 

Created On :   9 Jun 2022 4:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story