मौत का कुआं बना OPM का बांध

The dam constructed three years ago is proving to be the well of death
मौत का कुआं बना OPM का बांध
मौत का कुआं बना OPM का बांध

डिजिटल डेस्क, शहडोल। ग्राम बरगवां में ओरियण्ट पेपर मिल्स प्रबंधन द्वारा तीन वर्ष पूर्व निर्मित कराया गया बांध मौत का कुंआ साबित हो रहा है। करीब आधा एकड़ के एरिया में बनवाए गए बांध में 30-40 फिट पानी भरा हुआ है। सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं कराए जाने से यह बांध हर साल मानव बलि ले रहा है। एक साल के दौरान दो युवकों की मौत बांध में डूबने से हो चुकी है। इसके बावजूद OPM प्रबंधन की ओर से सुरक्षा के कोई प्रबंध नहीं किए जा रहे हैं।

बरगवां में हनुमान मंदिर के पीछे तीन साल पहले बांध का निर्माण कराया गया था। करीब 40 फिट की गहराई वाले बांध के चारों ओर कंक्रीट की दीवार बनाई गई है जो जमीन के लेबल पर है। पानी लबालब भरा हुआ है। गर्मी के दिनों में भी बांध में पानी ऊपर तक भरा है। OPM इस पानी का उपयोग फैक्ट्री में करता है। लेकिन सुरक्षा के नाम पर प्रबंधन ने कोई काम नहीं किया है। खुले में बांध बना है। जहां लोगों का आना जाना होता है। रात के समय और खतरा बना रहता है, क्योंकि लाइट की व्यवस्था नहीं है।

अनदेखी का आलम यह है कि यहां गार्ड तक नहीं रखा गया है। यहां पास में ही मकर संक्रांति को मेला लगता है, जिससे लोग असुरक्षित महसूस करते हैं। सुरक्षा को लेकर प्रबंधन लापरवाह है दो साल में दो युवकों की जान जा चुकी है । पानी से भरे बांध में मेढ़ तक नहीं है। कोई कभी भी गिर सकता है, ऐसा हुआ भी है। बरगवां निवासी 24 वर्षीय शशांक मिश्रा पिता सतीश मिश्रा 18 अपै्रल को रोज की तरह टहलने निकले थे। पैर स्लिप हुआ और बांध मे जा गिरे, तैरना नहीं आता था, डूबने से मौत हो गई। इसके पहले भी एक युवक की जान जा चुकी है। प्रबंधन से जब भी इस संबंध में शिकायत की जाती है उसका रटा रटाया एक ही जुमला रहता हेै कि हम प्रयास कर रहे हैं।

इनका कहना है
प्रबंधन को सुरक्षा की चिंता है। जितने भी जलाशय बने हैं वहां चारों ओर चहारदीवारी बनाने के साथ कंटीले तार लगवाए जाएंगे। यह कार्य शुरु भी कर दिया गया है।
संजय सिंह, एचआर ओपीएम

 

Created On :   4 Jun 2018 2:33 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story