शमशान में दफनाई लाशें हो रही गायब, मनपा और शमशान व्यवस्थापन नहीं ले रहा सुध

the dead bodies of two children have disappeared from burial sites
शमशान में दफनाई लाशें हो रही गायब, मनपा और शमशान व्यवस्थापन नहीं ले रहा सुध
शमशान में दफनाई लाशें हो रही गायब, मनपा और शमशान व्यवस्थापन नहीं ले रहा सुध

डिजिटल डेस्क, अमरावती। इन दिनो शमशान में दफनाई लाशें गायब होने के मामलों ने इलाके में सनसनी फैलाकर रख दी है। यहां से अबतक दो बच्चों की दफनाई लाशें गायब हो चुकी है। ताजा मामले में एक नवजात की मौत के बाद उसे दफना दिया गया। इस दौरान नवाथे इलाके में रहने वाले राजेंद्र घुरडे और रिश्तेदारों ने तीन दिन के नवजात को दफनाकर मिट्टी पर भारी पत्थर रखे थे। लेकिन शुक्रवार सुबह जब वो तीसरे दिन की विधि करने आए, तो उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई। उन्होंने देखा कि वहां जमीन खोदी गई थी, नवजात के कपड़े पड़े थे, लेकिन शव निकाला जा चुका था। इस दौरान उन्हें पत्थरों पर कटीली झाड़ियां पड़ी दिखाई दीं।    

मामले की शिकायत दर्ज

पीड़ित परिवार आनन-फानन में राजापेठ थाने पहुंचा। जहां उन्होंने मामले की शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस इंस्पेक्टर किशोर सूर्यवंशी टीम के साथ मौके पर पहुंचे, जहां से उन्होंने स्क्वॉड के खोजी कुत्तों की मदद ली, लेकिन मुसलाधार बारिश के कारण सफलता नहीं मिली। काफी देर तक इलाके में नवजात के शव को ढूंढने का प्रयास किया गया था। पीड़ित परिवार जानना चाहता था कि नवजात का शव आखिर गया कहां?

मामले में लापरवाही किसकी?

इस मामले में मनपा और शमशान व्यवस्थापन का एक ही सुर है। उनका कहना है कि स्ट्रीट डॉग शमशान में घूमते हैं, हो सकता है वो वहां से शव निकालकर ले गए होंगे। आवारा कुत्ते जमीन को पंजों से खोदकर शव निकाल लेते हैं। हालांकि ये कोई पहला मामला नहीं है। इससे एक महीने पहले ही राजापेठ के देवरणकर परिवार में जन्में नवजात का शव शमशान से अचानक गायब हो गया था। जिसके बाद परिवार ने शिकायत की थी। लेकिन नवजात के शव को लेकर कुछ पता नहीं चल सका। हालांकि इन घटनाओं से मनपा और शमशान व्यवस्थापन किसी तरह की सीख लेने को तैयार नहीं दिख रहा।

Created On :   13 Oct 2017 10:19 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story