- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- स्थानीय निकायों चुनावों में गठबंधन...
स्थानीय निकायों चुनावों में गठबंधन का फैसला जिला स्तर पर होना चाहिए
डिजिटल डेस्क, मुंबई। उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि आगामी स्थानीय निकायों के चुनावों में महाविकास आघाड़ी के तीनों दलों के बीच गठबंधन का फैसला जिला स्तर पर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि वोटों के बंटवारा टालने के लिए तीनों दलों को गठबंधन का फैसला लेने का अधिकार जिले के नेतृत्व को दे देना चाहिए। गुरुवार को राकांपा के प्रदेश कार्यालय में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हर जिले की राजनीतिक और भौगोलिक परिस्थिति अलग-अलग है। इसलिए मेरा व्यक्तिगत विचार है कि गठबंधन करने का फैसला करने का अधिकार जिले के नेतृत्व को देना चाहिए। इससे जिला स्तर पर पदाधिकारी मिलकर तय करेंगे कि तीनों दलों को मिलकर लड़ना है अथवा दो दलों के साथ चुनाव में उतरना है या फिर तीनों दलों को अलग-अलग लड़ना है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि वोटों के बंटवारों को टालने के लिए यदि तीनों दलों के बीच सीटों के वितरण के फार्मूले पर सहमति बनी तो चुनावों में हमें फायदा हो सकता है। राकांपा के विधायकों में कांग्रेस और शिवसेना के मंत्रियों से विकास निधि न मिल पाने के कारण नाराजगी के सवाल पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हम लोग राकांपा के वर्तमान विधायकों के क्षेत्रों में विकास से जुड़े काम करने का प्रयास करते हैं। लेकिन साल 2019 में विधानसभा चुनाव हारने वाले राकांपा के उम्मीदवारों ने उनके क्षेत्र के लिए निधि न मिलने की शिकायत की थी। हम उनकी नाराजगी को दूर करने का प्रयास करेंगे।
बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए सर्वे
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार के पास मुंबई को हैदराबाद, दिल्ली, कलकत्ता, बेंगलूरू जैसे शहरों को बुलेट ट्रेन से जोड़ने के लिए प्रस्ताव आया था। मुंबई- पुणे- हैदराबाद के बुलेट ट्रेन मार्ग के बारे में भी चर्चा हुई है। फिलहाल अलग-अलग मार्गों पर बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए सर्वे का काम शुरू है। उन्होंने कहा कि मुंबई-अहमदाबाद बुलेट्र परियोजना का अधिक फायदा अहमदाबाद को होने वाला है। गुजरात सरकार ने अहमदाबाद में परियोजना का काफी तेजी से काम शुरू किया है। महाराष्ट्र में इस परियोजना के कामों को गति देने का फैसला लेने का अधिकार मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को है। वे सत्ताधारी तीनों दलों से चर्चा के बाद उचित फैसला करेंगे। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में अतिवृष्टि से हुए नुकसान के लिए सरकार की ओर से आपदा प्रभावितों को उचित मदद की जाएगी।
कोरोना बढ़ने के चलते पंडालों में प्रवेश पर प्रतिबंध
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के कई इलाकों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। इसलिए गणेशजी की प्रतिमा के दर्शन के लिए पंडालों में लोगों के प्रवेश पर रोक लगाने का फैसला किया गया है। सार्वजनिक गणेश मंडल ऑनलाइन दर्शन के लिए सुविधा उपलब्ध करा सकते हैं।
Created On :   9 Sept 2021 9:50 PM IST