- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- भाजपा विधायकों के निलंबन को लेकर...
भाजपा विधायकों के निलंबन को लेकर विधानसभा उपाध्यक्ष ने की सुनवाई

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधानसभा के तत्कालीन तालिका अध्यक्ष भास्कर जाधव से दुर्व्यवहार के आरोप में निलंबित 12 विधायकों के निलंबन वापसी के मामले की विधानसभा के उपाध्यक्ष नरहरि जिरवाल ने सोमवार को सुनवाई की। सुनवाई में भाजपा के निलंबित विधायक आशीष शेलार समेत छह विधायक मौजूद थे। इस बैठक के बाद शेलार ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुसार अनुसार विधायकों के निलंबन की एक वर्ष की अवधि को कम करने अथवा निलंबन वापस लेने पर फैसला लेने का अधिकार विधानसभा सदन को है। लेकिन फिलहाल सदन का कामकाज शुरू नहीं है। ऐसे में सुनवाई के लिए बुलाने का कोई मतलब नहीं है। यह बात हमने विधानसभा के उपाध्यक्ष के संज्ञान में लायी है।
शेलार ने कहा कि दिसंबर महीने में शीतकालीन अधिवेशन के दौरान भाजपा के सभी निलंबित 12 विधायकों ने विधानमंडल सचिवालय को पत्र लिखा था। लेकिन उस समय हमें सुनवाई के लिए नहीं बुलाया गया। शेलार ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में 12 विधायकों के निलंबन मामले की सुनवाई मंगलवार या बुधवार को होने वाली है। ऐसे में एक दिन पहले सुनवाई के लिए बुलाया गया है। लेकिन इस बारे में हम लोग कोई टिप्पणी नहीं करेंगे। हम विधानमंडल की भूमिका पर सुप्रीम कोर्ट में अपनी बात रखेंगे। इसके पहले जुलाई 2021 में भाजपा के 12 विधायकों को एक साल के लिए निलंबित कर दिया गया था।
Created On :   10 Jan 2022 9:41 PM IST