- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- किसानों को नहीं मिली धान उपार्जन की...
किसानों को नहीं मिली धान उपार्जन की राशि- पोर्टल में दर्ज नहीं होने से रुका भुगतान
डिजिटल डेस्क शहडोल । रवि सीजन की फसलों की खरीदी प्रक्रिया शुरु कर दी गई है, लेकिन विकासखण्ड ब्यौहारी के उपार्जन केंद्र देवगांव खड्डा में धान बिक्री करने वाले 27 किसानों को 677.20 क्विंटल की राशि आज तक नहीं मिल पाई है। उपरोक्त किसानों की बिक्री ऑपरेटर ने पोर्टल में दर्ज नहीं की, ऑन लाइन दर्शित नहीं होने के कारण भुगतान नहीं होने की वजह बताई जा रही है। प्रभावित किसानों की ओर से जिला पंचायत सदस्य व सभापति कृष्णा देवी पटेल की ओर से खाद्य विभाग के प्रमुख सचिव से लेकर प्रबंधक मप्र स्टेट सिविल कार्पोरेशन, नागरिक आपूर्ति विभाग सहित कलेक्टर को पत्र लिखा गया। कार्पोरशन की अनुशसा के बाद कलेक्टर ने आयुक्त खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग को पत्र भी जारी किया लेकिन इस पर अमल आज तक नहीं हुआ।
है तकनीकि खामी
मामला यह है कि उपार्जन केंद्र देवगांव खड्डा में खरीदी के अंतिम दिन 15 जनवरी को शायं 5 बजे के बाद 27 किसानों की 1693 बोरी 677.20 क्विंटल धान तौल कराकर साफ्टवेयर में दर्ज की गई। आगामी दिवस में ऑन लाइन दर्ज होनी थी, लेकिन केंद्र प्रभारी व आपरेटर द्वारा खरीदी आप्शन में किसानों की तौल अनुरूप धान की मात्रा दर्ज नहीं की। जिस कारण उक्त मात्रा ऑन लाइन खरीदी में प्रदर्शित नहीं हो रही है। समिति प्रबंधक द्वारा जिला प्रबंधक सिविल कार्पोरशन को पत्र द्वारा उक्त समस्या से अवगत कराते हुए परिवहन की समस्या बताई थी तथा किसानों को धान वापस करने की बात कही थी। लेकिन पता चला है कि वह धान गोदाम तक पहुंचा तो दी गई लेकिन भुगतान नहीं हुआ। कलेक्टर द्वारा 6 फरवरी को आयुक्त खाद्य विभाग भोपाल को पत्र भी लिया, लेकिन भुगतान की प्रक्रिया नहीं हो सकी है। जिला पंचायत सदस्य ने पुन: प्रशासन का ध्यान दिलाते हुए भुगतान कराने की मांग की है।
भेजा है प्रस्ताव
किसानों को भुगतान के संबंध में शासन को प्रस्ताव भेजा जा चुका है, भुगतान की प्रक्रिया शीघ्र ही कराई जाएगी।
नरेश पाल, कलेक्टर शहडोल
Created On :   5 April 2018 1:46 PM IST