मामूली विवाद पर साथी ने ही की थी युवक की हत्या - गोरतरा हत्या मामले का पुलिस ने किया खुलासा

The fellow had murdered the young man on a minor dispute - Gortra murder case disclosed
मामूली विवाद पर साथी ने ही की थी युवक की हत्या - गोरतरा हत्या मामले का पुलिस ने किया खुलासा
मामूली विवाद पर साथी ने ही की थी युवक की हत्या - गोरतरा हत्या मामले का पुलिस ने किया खुलासा

 डिजिटल डेस्क शहडोल । थाना सोहागपुर अंतर्गत ग्राम गोरतरा के झिरिया टोला में तीन दिन पहले हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक चंदन सिंह गोंड़ की उसके साथी ने ही आपसी विवाद में गला रेतकर हत्या कर दी थी। 
मामले की जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी कृष्णा बैगा पिता बबलू बैगा उम्र 20 वर्ष निवासी झिरिया टोला से पूछताछ की तो उसके हत्या की वारदात कबूल ली। उसने बताया कि 18 सितंबर को रात साढ़े 10 बजे वह अपने दोस्त देवेन्द्र के साथ किराना दुकान के पास खड़ा था। तभी सुशील सिंह, चंदन सिंह एवं सत्यम गाड़ी से आए। कृष्णा बैगा व देवेन्द्र भी गाड़ी में चले गए। सुशील ने कृष्णा, चंदन, सत्यम व देवेन्द्र को अपने घर के बाहर स्कॉर्पियो से उतार दिया। सभी अपने घर चले गए। कृष्णा और चंदन महुआ के पेड़ के नीचे बैठ गए। इसी बीच घर छोडऩे की बात पर चंदन कृष्णा से मारपीट करने लगा। कृष्णा ने चंदन के साथ मारपीट की और रीता बैगा के घर से हंसिया लाकर उसका गला काट दिया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
 

Created On :   22 Sept 2020 6:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story