- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- अवैध बना ली थी रेडीमेड शो-रूम की...
अवैध बना ली थी रेडीमेड शो-रूम की चौथी मंजिल, प्रशासन ने तोड़़ा अवैध हिस्सा

By - Bhaskar Hindi |29 Nov 2020 12:57 PM IST
अवैध बना ली थी रेडीमेड शो-रूम की चौथी मंजिल, प्रशासन ने तोड़़ा अवैध हिस्सा
डिजिटल डेस्क जबलपुर। माफिया के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज रविवार को जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम की सयुंक्त कार्यवाही में ओमती स्थित रेडीमेड वस्त्रों के शोरूम दर्जी के चौथे माले को तोड़ दिया गया । शो रूम की चौथी मंजिल पर 875 वर्गफीट क्षेत्र में नगर निगम की बिना अनुमति प्राप्त किये निर्माण किया गया था । अवैध निर्माण को तोडऩे की कार्यवाही के दौरान तहसीलदार रांझी स्वाति सूर्या, थाना प्रभारी ओमती एसडीएस बघेल, नगर निगम अतिक्रमण दस्ता के प्रभारी सागर बोरकर भी मौजूद थे ।नगर निगम भवन शाखा के उपयंत्री मनीष तड़से के अनुसार शो रूम सरताज एवं अन्य के नाम पर दर्ज है ।
Created On :   29 Nov 2020 6:27 PM IST
Tags
Next Story