- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- शहर में खाली पड़ी जमीनों पर...
शहर में खाली पड़ी जमीनों पर अतिक्रमण का खेल, पार्क बने तो बढ़ेगी हरियाली
डिजिटल डेस्क,शहडोल। शहर में खाली पड़ी सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण का सुनियोजित खेल चल रहा है। कई स्थानों पर पहले छोटी दुकान व झोपड़ी बनाकर जमीन पर अतिक्रमण किया जाता है फिर अंदर ही अंदर पक्का निर्माण हो जा रहा है। खासबात यह है कि ऐसे स्थानों के संरक्षण और संवर्धन में सरकारी बेपरवाही भी खुलकर सामने आई है। नागरिक बताते हैं कि खाली पड़ी सरकारी जमीनों पर पार्क का निर्माण कर शहर में हरियाली बढ़ाई जा सकती है। इससे लोगों को सुबह-शाम के समय भ्रमण के लिए उपयुक्त स्थान मिलेगा और शहर के लिए ऑक्सीजन टैंक भी विकसित होगा।
प्रशासनिक उदासीनता से भी बढ़ रहा अतिक्रमण
> कभी शहडोल को तालाबों का शहर कहा जाता है। 20 से ज्यादा तालाबों की जमीन पर अतिक्रमण के मामले आए हैं सामने। तालाबों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए कमिश्नर द्वारा जारी आदेश ठंडे बस्ते में है।
> न्यू गांधी चौक से राजेंद्र टॉकीज चौक के बीच कई निर्माण पर अतिक्रमण की शिकायत हुई है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई नहीं होने से अतिक्रमणकारियों के हौसले बढ़ रहे हैं।
-शहर में खाली पड़ी जमीनों को विकसित करने के लिए संबंधित विभागों से चर्चा करते हैं। अगर कहीं अतिक्रमण है तो जांच करवाकर ठोस कार्रवाई की जाएगी।
वंदना वैद्य कलेक्टर
Created On :   24 Aug 2022 6:58 PM IST