थाना परिसर में पेट्रोल डाल युवती ने खुद को लगाई आग, हालत गंभीर

The girl set herself on fire by pouring petrol in the police station premises, the condition was critical
थाना परिसर में पेट्रोल डाल युवती ने खुद को लगाई आग, हालत गंभीर
शहडोल थाना परिसर में पेट्रोल डाल युवती ने खुद को लगाई आग, हालत गंभीर

डिजिटल डेस्क,शहडोल। अमलाई थाने में शुक्रवार को उस समय अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया, जब फरियाद लेकर पहुंची एक युवती ने खुद को आग के हवाले कर दिया। आनन-फानन में पुलिस कर्मचारियों ने आग बुझाई और युवती को जिला चिकित्सालय में लाकर भर्ती कराया। मिली जानकारी के अनुसार इटावा निवासी 26 वर्षीय युवती का बुढ़ार क्षेत्र के रामपुर सर्किल में पदस्थ पटवारी बृजबहादुर सिंह के साथ प्रेम प्रसंग था। युवती का आरोप था कि पटवारी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ संबंध बनाए, लेकिन शादी की बात पर टालमटोल करता रहा। परेशान होकर वह आज पुलिस में शिकायत करने पहुंची थी। लेकिन रिपोर्ट दर्ज करने में पुलिस दिलचस्पी नहीं दिखा रही थी। तभी वहां पटवारी भी आ पहुंचा। जिनके बीच कुछ बातचीत हुई। इसी बीच युवती ने आग लगा लिया। पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने बताया कि युवती की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आग से झुलसी युवती का उपचार चल रहा है।

Created On :   3 Sept 2022 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story