- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- युवती को शहर-शहर घुमाया शोषण के बाद...
युवती को शहर-शहर घुमाया शोषण के बाद छोड़ दिया- दर्ज हुआ दुष्कृत्य का मामला
डिजिटल डेस्क शहडोल । जिले के सीधी थाना क्षेत्र से गुम हुई युवती को एक युवक शहर-शहर घुमाता रहा और दैहिक शोषण किया, इसका खुलासा उस समय हुआ जब युवक कुछ दिन पहले युवती को उसके घर के पास छोड़ गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 19 वर्षीय युवती विछले वर्ष 2018 में गुम हो गई थी। परिजनों की सूचना पर सीधी थाने में गुम इंसान का प्रकरण दर्ज किया गया था।
एक वर्ष बाद 22 नवंबर को अचानक युवती पुलिस के पास पहुंची और अपबीती बताया। उसने बताया कि सोहागपुर थानांतर्गत ग्राम भर्री निवासी महेश महरा नाम युवक उसे बहला फुसलाकर एक वर्ष पहले गया था। शहडोल के अलावा अमरकंट, इंदौर सहित अन्य शहरों में ले गया। जहां अनेक बार शोषण किया। इसके बाद 20-21 तारीख को घर के पास रास्ते में छोड़कर भाग गया। युवती की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध सीधी थाने में धारा 376, 376 (2) (एन) भादवि का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।
Created On :   25 Nov 2019 3:20 PM IST