- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- कार्रवाई करने पहुंचे राजस्व अमले से...
कार्रवाई करने पहुंचे राजस्व अमले से की अभद्रता और रेत से भरा ट्रेक्टर ले भागे पति-पत्नी

डिजिटल डेस्क शहडोल । रेत के अवैध परिवहन पर कार्रवाई करने पहुंचे राजस्व अमले से न केवल अभद्रता की गई, बल्कि रेत से भरे ट्रेक्टर को जबरन मौके से ले जाया गया। यह मामला ब्यौहारी थाना क्षेत्र के खामडांड का है। वाहन ले जाने वाले पति-पत्नी के विरुद्ध हालांकि पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है, लेकिन घटना के दो दिन बाद भी गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है। इस पूरे वाकये का वीडियो भी वायरल हो रहा है। ब्यौहारी क्षेत्रांन्तर्गत समधिन नदी से रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन की सूचना पर तहसीलदार राबिन जैन व नायब तहसीलदार अमित कुमार के मौखिक निर्देशन पर गोपालपुर हल्का पटवारी प्रसन्न सिंह समेत पटवारी राजेन्द्र तिवारी व सुजीत श्रीवास्तव खामडांड पहुंचे थे। समधिन नदी पर रेत का उत्खनन कर परिवहन करने गए ट्रेक्टर को पटवारी टीम ने रोका और कागजात की पूछताछ की। तभी मौके पर गेंदलाल कुशवाहा अपनी पत्नी के साथ वहां पहुंच गया। अपने आपको सरपंच बताते हुए गेंदलाल पत्नी के साथ ट्रेक्टर लेकर जाने लगा। तभी पटवारी प्रसन्न सिंह द्वारा ट्रेक्टर ले जाने से मना करने पर पहले तो मारपीट किया फिर ट्रेक्टर चढ़ाने का प्रयास किया। मारपीट में पटवारी की उंगली में चोट आई। जिसकी शिकायत पटवारी प्रसन्न सिंह ने ब्यौहारी थाने में किया। शिकायत के आधार पुलिस ने गेंदलाल कुशवाहा व उनकी पत्नी के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने पर धारा 332, 353, 186, 379, 414 तथा खनिज अधिनियम 4/21 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।
इनका कहना है
पटवारी की शिकायत पर अपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी प्रयास किए जा रह हैं।
मुकेश वैश्य अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
Created On :   17 Feb 2021 7:10 PM IST