- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- नगर पालिका पन्ना के लिए नियुक्त...
नगर पालिका पन्ना के लिए नियुक्त प्रभारी ने ली बैठक
डिजिटल डेस्क, पन्ना। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा नगर पालिका परिषद पन्ना में होने वाले चुनाव के लिए बनाए गए प्रभारी पूर्व विधायक यादवेंद्र सिंह ने आज पन्ना पहुंचकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक ली। प्रात: 11 बजे जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक के निवास पर आयोजित बैठक के दौरान प्रभारी यादवेंद्र सिंह ने कहा कि हमें कोशिश करनी होगी की सभी वार्डों में हम अच्छे कार्यकर्ता चुनावी मैदान में उतारे क्योंकि समय कम है और रिपोर्ट जल्दी भेजना है। इसलिए जो पूर्व से इच्छुक दावेदार अपने आवेदन पत्र दे चुके हैं और जो आज मुझे सौंप रहे हैं उसमें आपसी समन्वय बनाकर टिकट दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सभी को मिलकर मेहनत करनी है कि नगर पालिका में अधिक से अधिक पार्षद जीतकर पहुंच सकें जिससे यहां पर कांग्रेस पार्टी की बोर्ड बन सके। उन्होंने इस दौरान सभी वार्डों से आए हुए दावेदारों से रायशुमारी की एवं उनके बायोडाटा प्राप्त किए। रायशुमारी के बाद प्रभारी श्री सिंह द्वारा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा बनाई गई चयन समिति की बैठक भी ली। जिसमें शामिल सदस्यों ने पहली सभी वार्डों में आए आवेदन पत्रों पर विचार किया। सुबह 11 बजे से लेकर शाम ०5 बजे तक काफी संख्या में दावेदार अपनी-अपनी दलीलें देते देखे गए।
Created On :   9 Jun 2022 4:14 PM IST