मोपलवार को जांच समिति से मिली क्लीन चिट, ऑडियो क्लिप से की गई थी छेड़छाड़

The investigation committee has given clean chit to Moppalwal
मोपलवार को जांच समिति से मिली क्लीन चिट, ऑडियो क्लिप से की गई थी छेड़छाड़
मोपलवार को जांच समिति से मिली क्लीन चिट, ऑडियो क्लिप से की गई थी छेड़छाड़

डिजिटल डेस्क, मुंबई। नागपुर-मुंबई समृद्धि महामार्ग के पूर्व प्रमुख IAS अधिकारी राधेश्याम मोपलवार को जांच समिति ने क्लीन चिट दी है। मोपलवार पर समृद्धि महामार्ग के लिए भूमि अधिग्रहण के लिए पैसे मांगने के आरोप लगे थे। इससे संबंधित ऑडियो क्लिप सामने आया था। जिसके बाद राज्य सरकार ने मोपलवार को MSRDC के प्रबंध निदेशक और समृद्धि महामार्ग के प्रमुख के पद से हटाया था। इस मामले की जांच के लिए समिति गठित की गई थी। जांच समिति ने मोपलवार को क्लीन चिट दे दी। समिति ने अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौपी। मोपलवार पर आरोपों को लेकर विधानमंडल के मॉनसून सत्र के दौरान विपक्ष ने जमकर हंगामा किया था। उसके बाद सीएम देवेंद्र फडणवीस ने जांच समिति बनाने की घोषणा की थी। 

मोबाइल फोन पर सौदेबाजी करने के आरोप में हटाए गए

सीएम के ड्रिम प्रोजेक्ट मुंबई-नागपुर समृद्धि महामार्ग परियोजना में मोबाइल फोन पर सौदेबाजी करने के आरोप में आईएएस अधिकारी राधेश्याम मोपलवार को जांच पूरी होने तक पद से हटा दिया था। आवास मंत्री प्रकाश मेहता और महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम (एमएसआरडीसी) के उपाध्यक्ष राधेश्याम मोपलवार पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप के चलते पिछली विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ था। विपक्षी विधायकों ने आक्रामक तेवर अख्तियार कर सरकार को जमकर घेरा था। एक प्रश्न के जवाब में सीएम फडणवीस ने कहा था कि मौजूदा सरकार पारदर्शी तरीके से काम कर रही है। जिस चैनल ने सीडी चलाई वो खुद कह रहा है कि उसने इसकी जांच नहीं की। इसलिए फॉरेंसिक जांच के जरिए आवाज और सीडी सही होने की पुष्टि करनी जरूरी है। जांच समिति नेक्लीन चिट मिलने के बाद मोपलवार को राहत मिली है।

ऑडियो टेप में छेड़छाड़ कर मोपलवार को गलत ढंग से पेश किया  

बताया जा रहा है कि जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा गया कि ऑडियो टेप में छेड़छाड़ कर मोपलवार को गलत ढंग से पेश किया गया है। मोपलवार का ऑडियो क्लिप सामने लाने वाले सतीश मांगले को हाल ही में ब्लैकमेलिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।  

 

Created On :   1 Dec 2017 6:48 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story