- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- महिला से काम मांगने आयी थी युवती,...
महिला से काम मांगने आयी थी युवती, मदद के नाम कर दिया उसका सौदा

डिजिटल डेस्क, अमरावती। काम की तलाश में भटक रही 24 वर्षीय विधवा युवती को एक महिला ने अपने दामाद के जरिए एमपी के एक व्यक्ति को बेच दिया। महिला ने युवती का सौदा 35 हजार रूपए में किया था। गौरतलब है कि यह मामला शेंदूरजनाघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत मलकापुर की रहने वाली युवती के साथ हुआ।
कुछ समय पूर्व विधवा युवती अपने छोटे बेटे के साथ गांव में काम की तलाश में भटक रही थी। उसकी मुलाकात सरीता जोगेकर नामक महिला से हुई। सरीता ने पीड़ित महिला को 20 फरवरी को वरुड़ की रहने वाली कमलाबाई पति मंगलसिंह उईके से मुलाकात कराई। कमलाबाई के साथ उसका दामाद मांगीलाल मेवाडा भी पीड़ित युवती से मिला। महिला की मजबूरी का फायदा उठाते हुए युवती को नौकरी के नाम पर एमपी के मुलताई लेकर गया। वहां उसने युवती का जीवन सिंह मेवाडा से 35 हजार रुपयों में सौंदा किया और जबरन उसका विवाह करा दिया। जीवन सिंह युवती को घर में कैद कर उससे दुष्कर्म करता रहा। कुछ दिन बाद मौका मिलते ही युवती ने मोबाईल फोन से चोरी छिपे अपने भाई को कॉल कर पूरी बात बताई। भाई ने घटना की जानकारी तत्काल शेंदूरजना पुलिस को दी। थानेदार एस. नितनवरे ने तत्काल एक टीम गठित कर मुलताई भेजा तथा आरोपी जीवनसिंग मेवाडा को गिरफ्तार करते हुए युवती को अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही पुलिस ने जीवन मांगीलाल मेवाडा व कमलाबाई मंगलसिंह उईके को गिरफ्तार कर दफा 366,376,370 तथा 34 के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरु की है।
Created On :   17 Sept 2017 9:26 AM IST