- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- The leopard carried the baby girl from the front of the house - the dead body was found on the next day
दैनिक भास्कर हिंदी: घर के सामने से बच्ची को उठा ले गया तेंदुआ - दूसरे दिन क्षत विक्षत मिला शव

डिजिटल डेस्क शहडोल/जैतपुर । यहां बीती शाम घर के सामने खेल रही एक मासूम बच्ची को तेंदुआ उठाकर ले गया और उसे निवाला भी बना लिया। बच्ची का कंकालनुमा शव घर से काफी दूर जंगल में नाले के पास बुधवार की सुबह पाया गया। यह दर्दनाक घटना दक्षिण वन मंण्डल के वन परिक्षेत्र केशवाही अंतर्गत ग्राम भुमकार के बीट भुमकार में घटित हुई।
रात भर तलाश की
जानकारी के अनुसार ग्राम भुमकार निवासी अमर सिंह पाव की सात वर्षीय बच्ची ललिता सिंह मंगलवार की शाम घर के सामने खेलते समय अचानक लापता हो गई। परिजनों ने रात भर उसकी काफी तलाश किया, लेकिन वह नहीं मिली। चूंकि अमर सिंह का घर जंगली एरिया से लगा हुआ है, वन्य प्राणियों द्वारा हमले की आंशका बनी थी। स्थानीय वन विभाग के लोग भी तलाश में जुट गए। इस बीच बुधवार की सुबह बच्ची की लाश वन चौकी से करीब 200 मीटर दूर आरएफ 972 में नाले के पास मिली। उसके दोनों हाथ धड़ से अलग मिले। सीने ओर पेट का मांस गायब था। समझते देर नहीं लगी कि वन्य प्राणी का शिकार हुई है। नजदीक ही तेंदुआ के पद मार्क मिले।
डीएफओ की मौजूदगी में हुआ संस्कार
घटनाक्रम की जानकारी मिलते ही मुख्यालय से सीसीएफ के निर्देश पर डीएफओ साउथ सहित एसडीओ वन सहित अन्य अधिकारी स्थल पर पहुंचे। इसके पूर्व केशवाही रेंजर आरएन शर्मा अपने स्टॉफ के साथ मंगलवार की शाम से बच्ची की तलाश में जुटे हुए थे। अधिकारियों ने मौके का जायजा लेने के साथ अवशेष में मिले बच्ची के शव का स्थल पर ही पोस्टमार्टम कराया। इसके बाद अधिकारियों की मौजूदगी में बुधवार की शाम बच्ची का अंतिम संस्कार कर दिया गया। विभाग द्वारा तत्कालिक मदद के रूप में 10 हजार की राशि पीडि़त परिवार को मुहैया कराई गई। इसके अलावा वन्य प्राणी द्वारा हुए क्षति के फलस्वरूप चार लाख रुपये की सहायता राशि शीघ्र ही दिलाए जाने की प्रक्रिया शुरु करा दी गई है।
घटना दुर्भाग्यपूर्ण: सीसीएफ
-यह घटना दुर्भाग्यूपर्ण है। वन्य प्राणी के नेचर के खिलाफ यह घटना हुई है। पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि आखिर ऐसी घटना क्यों घटित हुई। पीडि़त परिवार को आर्थिक मदद दी जा रही है। आसपास के लोगों को सावधान रहनी की समझाइश के साथ वरिष्ठ अधिकारी नजर रखे हुए हैं। रात्रि गश्त बढ़ाई गई है।
एके जोशी, सीसीएफ शहडोल
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: शहडोल यूनिवर्सिटी के अतिथि विद्वानों को हटाने पर रोक
दैनिक भास्कर हिंदी: बरसात में बाढ़ के कहर से बच नहीं पाएगा शहडोल शहर
दैनिक भास्कर हिंदी: यूनियन बैंक ATM काटने का प्रयास, तीन गिरफ्तार
दैनिक भास्कर हिंदी: कचरे में लगी आग की चिंगारी पहुंची फर्नीचर गोदाम तक, लाखों का सामान जलकर खाक
दैनिक भास्कर हिंदी: प्रेमी जोड़े ने एक साथ लगायी फांसी, परिजनों ने शादी कराने से कर दिया था इंकार