लिफ्ट देने के बहाने नाबालिग छात्रा को ले जाकर किया रेप -कोचिंग जा रही थी

The minor girl was raped by taking the minor girl under the pretext of giving lift.
लिफ्ट देने के बहाने नाबालिग छात्रा को ले जाकर किया रेप -कोचिंग जा रही थी
लिफ्ट देने के बहाने नाबालिग छात्रा को ले जाकर किया रेप -कोचिंग जा रही थी

डिजिटल डेस्क शहडोल । कोतवाली थाना क्षेत्र में कोचिंग जा रही छात्रा के साथ दुष्कृत्य का मामला सामने आया है। 16 वर्षीय पीडि़त ने मां के साथ कोतवाली में दर्ज शिकायत में बताया कि शनिवार की शाम 5.30 बजे सहेली के साथ कोचिंग जा रही थी। उसी समय जान पहचान का आशीष गोस्वामी एसपी बंगले के पीछे एक अन्य साथी के साथ मिला और कोचिंग छोड़ देने के बहाने बाइक पर दोनों को बैठा लिया। कोचिंग ले जाने की बजाय पुलिस लाइन की ओर से किसी कमरे में ले गया। जहां की लाइट बंद थी। सहेली तो भाग गई लेकिन उसे कमरे के अंदर ले जाकर दुष्कृत्य किया। उसका दोस्त कमरे के बाहर खड़ा था। धमकी दी कि किसी को बताया तो अच्छा नहीं होगा और शादी का दबाव बनाया। भयवश नाबालिग छात्रा ने हां कर दिया। घर जाने के बाद मां से घटनाक्रम बताया। रिपोर्ट पर धारा 376 डी, 376 (2) (छ), 354 (घ), 341, 342, 506 भादवि व पास्को एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
 

Created On :   25 Nov 2019 2:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story