- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- The miscreants set the police cheetah bike on fire - a big madar incident
दैनिक भास्कर हिंदी: बदमाशों ने पुलिस की चीता बाइक में आग लगाई - बड़ी मदार टेकरी की घटना

डिजिटल डेस्क जबलपुर। हनुमानताल थाना क्षेत्र में बड़ी मदार टेकरी के पास रहने वाली महिला को उसका सौतेला बेटा परेशान कर उत्पात मचा रहा था। महिला द्वारा सूचना दिए जाने पर थाने से चीता मोबाइल को मौके के लिए रवाना किया गया था। चीता मोबाइल में तैनात दो सिपाही बाइक लेकर पहुँचे और रास्ता सँकरा होने के कारण महिला के घर से कुछ दूरी पर बाइक खड़ी कर दी। वापस लौटकर आने पर बाइक जली हुई थी। इस घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार बड़ी मदार टेकरी निवासी महिला भूरी बाई चौधरी ने रात 12 बजे के करीब थाने में सूचना दी थी कि उसका सौतेला बेटा मोहन उर्फ गोलू चौधरी उससे पैसों की माँग कर परेशान कर मारपीट कर रहा है। सूचना पर तत्काल चीता मोबाइल के आरक्षक जय किशोर एवं हरेन्द्र को रवाना किया गया था जो कि चीता बाइक क्रमांक एमपी 03 ए 7540 लेकर मौके के लिए रवाना हुए थे और वहाँ पहुँचने पर महिला के घर जाने के लिए सँकरा रास्ता देखकर बाइक को चौधरी मोहल्ला निवासी लल्लू चौधरी के घर के सामने खड़ी कर दी। वहाँ से लौटने पर चीता बाइक धू-धू कर जल रही थी। बाइक जलती देख पुलिस कर्मियों ने क्षेत्रीय लोगों की मदद से बाइक की आग पर काबू किया और घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।
अज्ञात बदमाशों पर मामला दर्ज
सूत्रों के अनुसार चीता मोबाइल में आग लगाए जाने की घटना को अधिकारियों ने गंभीरता से लेते हुए मामला दर्ज किए जाने के निर्देश दिए। इस मामले में हनुमानताल थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ धारा 435 एव सार्वजनिक संपत्ति निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
गोपनीय तरीके से पतासाजी
सूत्रों के अनुसार चीता बाइक जलाए जाने की घटना का पता लगाने गोपनीय तरीके से जाँच की जा रही है। वहीं इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएँ व्याप्त हैं। इस बात की भी चर्चा है कि क्षेत्र में पुलिस को गली में घुसता देख जुआडिय़ों ने इस तरह की हरकत की होगी। वहीं अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही बाइक में आग लगाने वालों का पता लगा लिया जाएगा।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: तीन प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग का छापा - जबलपुर से आई टीम कर रही जांच
दैनिक भास्कर हिंदी: सुरक्षा में नवयुगल को भेजो मुम्बई - दंपत्ति की याचिका पर हाईकोर्ट का जबलपुर एसपी को सशर्त निर्देश
दैनिक भास्कर हिंदी: फुटबॉल अंडर 19 मेंं जबलपुर व भोपाल बने स्टेट चैंपियन, बैडमिंंटन में इंदौर
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर व नर्मदापुरम बालिका फुटबॉल का फाइनल मुकाबला आज
दैनिक भास्कर हिंदी: स्टेट बार काउंसिल चुनाव में सबसे ज्यादा 38 दावेदार जबलपुर के