शराब पिलाकर पत्नी के प्रेमी को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार

The murder of the youth due to the love affair
शराब पिलाकर पत्नी के प्रेमी को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार
शराब पिलाकर पत्नी के प्रेमी को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क शहडोल । जिले के देवलोंद पुलिस ने युवक की हत्या का मामला सुलझा लिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ किया तो मामला प्रेम प्रसंग का निकला। थाना क्षेत्र के ग्राम चौरी के रमनाटोला में रंगलाल साकेत उर्फ बुद्धा (27) पिता विश्वनाथ की लाश शुक्रवार की देर रात गांव से दूर पुल के पास रक्तरंजित अवस्था में मिली थी। गांव वालों की सूचना पर स्थल पर पहुंची पुलिस ने मौका पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सिर में घातक चोट थी। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का था। अज्ञात के विरुद्ध धारा 302 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की गई।
पुलिस जांच में पता चला कि मृतक को अंतिम बार समीपी ग्राम मिनिहा निवासी राजबहोर साकेत (27) पिता रामदीन के साथ देखा गया था, जो वारदात के बाद से फरार था। संदेह और बढऩे पर उसकी तलाश की गई। गांव से बाहर जंगल की ओर छिपा था, जिसे दबिश देकर पकड़ लिया। पूछताछ में उसने हत्या करना कबूल कर लिया।
दोनों बैठकर पी शराब
आरोपी राजबहोर ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार की रात 9 बजे वह मृतक के साथ गांव से बाहर पुल के पास बैठकर शराब पी। नशे की हालत में दोनों के बीच वाद विवाद होने लगा। तभी आरोपी ने मृतक के मुंह पर जोरदार घूंसा रसीद कर दिया। जिससे वह गिर पड़ा। इसके बाद पत्थर से वार किया। दोनों टीले नुमा स्थान पर थे, जहां से उसने रंगलाल को धक्का देकर नीचे गिरा दिया। जो नीचे पत्थर पर गिरा। जब वह मर गया तो खींचकर 100 मीटर दूर पुल के नीचे छिपा दिया।
पत्नी से था प्रेम संबंध
पुलिस ने बताया कि मृतक के प्रेम संबंध आरोपी की पत्नी से थे। इसकी जानकारी आरोपी को थी, क्योंकि कई बार उसने दोनों को एक साथ देखा था। मृतक मुंबई में रहकर काम करता था। 8 दिन पहले ही गांव आया था। आरोपी ने योजना के तहत उसे शराब पीने के लिए बुलाया और सूनसान स्थान में ले जाकर मौत के घाट उतार दिया।
पुलिस टीम होगी पुरस्कृत
हत्या के मामले का 30 घंटे में खुलासा करने वाली देवलोंद पुलिस टीम को एसपी सुशांत सक्सेना द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। मामले को सुलझाने में एसपी के निर्देशन, एसडीओपी ब्यौहारी के मार्गदर्शन में देवलोंद थाना प्रभारी अभिमन्यु सिंह व उनके स्टाफ का सहयोग रहा।

 

Created On :   11 Dec 2017 1:23 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story