- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- The Nodal of the Chhindwara district didnt spend even penny on district
दैनिक भास्कर हिंदी: दिग्विजयसिंह-तनखा ने दिए 40 लाख, अजय प्रताप सीधी-शहडोल पर मेहरबान

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। हाल ही में राज्यसभा सांसदों की सांसद निधि छिंदवाड़ा मे विकास कार्य करने के लिए जारी की गई। मप्र. राज्यसभा से गए दो सांसदों ने तो लाखों रुपए छिंदवाड़ा में खर्च कर दिए। लेकिन जिस राज्य सभा सांसद को छिंदवाड़ा का नोडल जिला बनाया गया है। उन्होंने एक रुपए की भी सांसद निधि छिंदवाड़ा में खर्च नहीं की। वे सीधी-शहडोल पर ही अपनी मेहरबानी बनाए हुए हैं।
जिला योजना विभाग में इन दिनों राज्यसभा सांसदों की सांसद निधि का लेखा जोखा तैयार किया जा रहा है। आंकड़ों पर गौर करें तो पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह और राज्यसभा सांसद विवेक तनखा ने 40 लाख रुपए छिंदवाड़ा के लिए जारी किए। वहीं राज्यसभा सांसद अजय प्रतापसिंह ने अपनी ढाई करोड़ की सांसद निधि शहडोल,सीधी, सीहोर, भोपाल और मुरैना में खर्च कर दी। जबकि अजय प्रतापसिंह का नोडल जिला छिंदवाड़ा है। उसके बाद भी एक रुपए जिले को नहीं दिए गए हैं। दो करोड़ 4 लाख रुपए की राशि छिंदवाड़ा से इन जिलों के लिए राज्यसभा सांसद अजयप्रतापसिंह की अनुशंसा पर जारी की गई है।
दिग्विजयसिंह ने 25, विवेक तनखा ने दिए 15 लाख
राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने 25 लाख रुपए की राशि जिले को दी है। जिसमें अलग-अलग विकासखंडों में 10 कामों को स्वीकृति प्रदान की गई। इसके अलावा विवेक तनखा द्वारा दिए गए 15 लाख में चांदामेटा में काम किए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि विवेक तनखा द्वारा दी गई सांसद निधि के काम तो पूरे होते भी आ गए हैं।
खर्च करने मेंं आगे निकले विधायक
चुनाव के पहले अपनी विधायक निधि खर्च करने में विधायक भी कम नहीं हैं। सौंसर, जुन्नारदेव विधायक तो अपनी विधायक निधि खर्च कर चुके हैं। बाकि विधायकों ने भी अपने हिस्से के दो करोड़ की अनुशंसाए जिला योजना विभाग में पहुंचा दी है। जिनकों लेकर कहा जा रहा है कि अगले एक महीने के भीतर इनकी भी अनुशंसाए पूरी कर राशि जारी कर दी जाएगी।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: बैगा महिलाओं को नहीं मिली सहायता राशि, कैसे होगा कुपोषण मुक्त प्रदेश
दैनिक भास्कर हिंदी: रेलवे के नियमों से यात्री रहते हैं अनजान, रिफंड का 50% यात्रियों को भी नहीं मिलता लाभ
दैनिक भास्कर हिंदी: विधायकों को 2-2 करोड़ रुपए की विकास निधि मंजूर
दैनिक भास्कर हिंदी: जिप स्कूलों को पुन: मिलेगा सामान्य फंड अनुदान