सोशल मीडिया पर बहस के बाद नाबालिग ने पोस्ट की लड़की की आपत्तिजनक तस्वीरें 

The objectionable pictures of the girl posted on social media
सोशल मीडिया पर बहस के बाद नाबालिग ने पोस्ट की लड़की की आपत्तिजनक तस्वीरें 
सोशल मीडिया पर बहस के बाद नाबालिग ने पोस्ट की लड़की की आपत्तिजनक तस्वीरें 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। नाबालिग लड़की और उसके भाई के खिलाफ आपत्तिनजक संदेश व तस्वीरें पोस्ट करने के आरोप ने घाटकोपर पुलिस ने एक 16 वर्षीय युवक को हिरासत में लिया है। सोशल मीडिया पर किसी बात पर बहस के बाद आरोपी युवक ने यह हरकत की। आरोपी युवक को जुविनाइल जस्टिस बोर्ड के सामने पेश किया गया जहां से उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया। दरअसल आरोपी की नाबालिग लड़की से एक मैसेंजर ग्रुप पर बहस हो गई थी। बुधवार को पीड़िता ने देखा कि फेसबुक पर उसकी और उसके भाई की कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें और बातें पोस्ट की गईं हैं। इसके बाद बुधवार को मामले की शिकायत घाटकोपर पुलिस स्टेशन में की गई। पुलिस ने आईपी एड्रेस के आधार पर जानकारी इकठ्ठा की तो पता चला कि आरोपी सांताक्रूज इलाके में है। पुलिस जल्द ही 10वीं कक्षा में पढ़ने वाले आरोपी तक पहुंच गई। आरोपी को उसके माता-पिता के साथ पुलिस स्टेशन लाकर पूछताछ की गई। साथ ही पुलिस ने आरोपी युवक के मोबाइल की जांच की तो उसमें शिकायतकर्ता और उसके भाई की आपत्तिजनक तस्वीरें मिलीं जो सोशल मीडिया पर पोस्ट की गईं थीं। यह तस्वीरें एडिटिंग एप की मदद से छेड़छाड़ कर बनाई गई थी। आरोपी युवक ने पूछताछ में बताया कि मामले में विदेश में रहने वाला एक और शख्स शामिल है। पुलिस उसके दावों की जांच कर रही है। आरोपी के खिलाफ आईपीसी, पाक्सो और आईटी कानून की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। शनिवार को हिरासत में लेकर युवक को बाल न्याय आयोग के सामने पेश किया गया जहां से उसे जमानत मिल गई।

Created On :   28 April 2019 1:58 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story